आशु नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल | Ashu Name Meaning

पूरे विश्व में बच्चे का जन्म एक खुशी का विषय होता है। बच्चे के जन्म पर परिवार बहुत ही धूमधाम से खुशियां मनाते हैं तथा एक नए मेहमान का स्वागत एक नई पहचान के साथ करते हैं और वह नई पहचान बच्चे का नाम होता है। सभी परिवार अपने बच्चे का नाम बहुत ही सोच समझ कर तथा एक अर्थ पूर्ण मतलब निकाल कर रखते हैं। वह अपने बच्चे का नाम ऐसा रखना चाहते हैं जो सुनने में भी अच्छा हो तथा जिसका अर्थ भी उतना ही अच्छा हो।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लड़के का एक नाम आशु” के विषय में जानकारी प्रदान करेंगे आशु लड़कों के नाम में एक ट्रेनिंग नाम है क्योंकि यह सुनने में अच्छा तथा बोलने में छोटा है। आशु नाम का मतलब भी बहुत ही प्यारा है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आंसू नाम का अर्थ राशिफल नक्षत्र तथा आशु नाम से प्रसिद्ध लोगों के विषय में जानकारी प्रदान करेंगे। यदि आपको भी आंसू नाम पसंद है तथा आप भी अपने शिशु का नाम आशु जैसा ही खुश रखना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें हम आपको इस आर्टिकल में आंसू नाम के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

आशु नाम का मतलब और राशि (Meaning and horoscope of Aashu)

आशु नाम लड़कों के लिए रखा जाता है। लड़के का जन्म परिवार के लिए लड़की के जन्म से अधिक खुशी का विषय होता है जिस कारण लड़कों का नाम सोचना भी इतना आसान नहीं होता लड़के को नाम इस हिसाब से दिया जाता है। जिससे वह अपने परिवार की छवि प्रकट कर सकें लड़के का जन्म परिवार में एक भाग्य का विषय माना जाता है।

Ashu Name Meaning

बुजुर्ग यह मानते हैं कि किस्मत वाले लोगों के यहां लड़के का जन्म होता है लड़के वंश को आगे बढ़ाते हैं तथा अपने माता-पिता का ध्यान उनके अंत समय तक रखते हैं जबकि लड़कियां शादी करके अपने ससुराल चली जाती है जिस कारण भारतीय समाज में लड़कों को अधिक प्रेम दिया जाता है आंसू लड़कों के लिए एक बहुत ही सहज तथा अर्थ पूर्ण  नाम है आशु नाम का अर्थ छोटा भगवान शिव तेजतर्रार आदि होता है आशु नाम पर राशि में मेष आती है।

आशु नाम का अर्थ क्या है? (Meaning of Name Aashu)

किसी भी बच्चे का नाम उसके साथ जीवन पर्यंन चलने वाली उसकी पहचान होती है। जिस कारण बच्चे के नाम को बहुत ही सोच समझ कर तथा अर्थ पूर्ण ढंग से रखना चाहिए।माता-पिता की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए अपने बच्चे का नाम सोच समझ कर रखें लड़कों के नाम में एक बहुत ही उच्चतम नाम है आशु है। आशु नाम का अर्थ छोटा एवं तेजतर्रार होता है आशु नाम का अन्य अर्थ भगवान से होता है हिंदू धर्म में रखे जाने वाला यह बहुत उच्चतम नाम है।

आंसू नाम के व्यक्ति बहुत ही साहसी (named person are  very courageous) होते हैं । तथा वे किसी भी कठिन काम को करने से पीछे नहीं हटते आशु नाम के व्यक्ति अपने भविष्य को लेकर बहुत दृढ़ निश्चित होते हैं तथा किसी भी प्रकार का समझौता वह अपने करियर को लेकर नहीं करते। आंसू नाम के व्यक्ति ने काम को करते रहने मैं तत्पर रहते हैं तथा वह किसी भी प्रकार की चुनौतियों से नहीं घबराते ब चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं आंसू नाम के व्यक्तियो में सेवा भाव अधिक होता है तथा वह समाज व अपने माता-पिता के प्रति सेवा का भाव हमेशा रखते हैं।

आशु नाम का राशिफल (Horoscope of Name Aashu)

आंसू नाम की राशि मेष होती है आंसू नाम के व्यक्ति साहसी तथा निडर होते हैं। मेष राशि के व्यक्तियों में कई प्रकार के एवं गुण पाए जाते हैं । यह किसी भी काम को करने से नहीं कतराते तथा हर कार्य को करने के लिए उत्सुक (courageous and excited for doing new things) रहते हैं। आशु नाम के व्यक्ति अपने भविष्य को लेकर बहुत सजग होते हैं तथा अपने लक्ष्य को पाने में वह किसी प्रकार का जोखिम उठा सकते हैं वह अपने भविष्य को संवारने के लिए हमेशा मेहनत (regularly work for there future)करते रहते हैं।

मेष राशि के व्यक्तियों में अपने व्यक्तित्व को दर्शाने का नजरिया बहुत (shows personality tranparently) स्पष्ट होता है । कोई भी व्यक्ति उन्हें देखकर उनके व्यक्तित्व की पहचान कर सकता है ।मेष राशि में किसी भी चीज को देखने का नजरिया बहुत ही पॉजिटिव होता है इसी कारण बाकी लोगों को भी हिंदुओं की बात समझ में आती है तथा वह इनकी  बात को मानना पसंद करते हैं आंसू नाम के व्यक्ति पर विश्वास करते हैं तथा किसी भी कार्य को डटकर करने तथा कार्य को संपूर्ण करने के लिए तत्पर रहते हैं। मेष राशि का मुख्य अक्षर अ ,ल,च होते हैं।

आशु नाम का नक्षत्र क्या है ? (Nakshatra of Aashu)

आशु नाम का नक्षत्र कृतिका (nakshtra is kritika) होता है। और ज्योतिष के अनुसार आशु नाम का प्रतीक चिन्ह अग्निशिखा होता है कृतिका नक्षत्र से जुड़े अक्षर निम्न है

अ, आ, ई, ऊ, ए, इ ।

आशु जैसे मेष राशि के हिसाब से अन्य नाम (Another names of horoscope meesh related to name Aashu)

माता पिता के द्वारा बेटों का नाम रखना एक बहुत खोजने विषय हैं। आंसू लड़कों का एक नाम बहुत ही ट्रेंडिंग तथा अर्थ पूर्ण  है। आंसू नाम मेष राशि(Sheep) के अंतर्गत आता है। क्योंकि इसका शुरुआती अक्षर आ है मेष राशि के अंतर्गत आंसू नाम से संबंधित अन्य नाम की जानकारी यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे कुछ नाम बताएं इन नामों में से आप कोई भी नाम रख सकते हैं –

अधीश (Adheesh)     आशिम (Ashim)
अबिनीश (Abineesh)अभ्युदय (Abhyuday)
अनिय (Aniy)   अमलेश (Amlesh)
अमितोष (Amitosh)         अक्षय (Akshay)
लक्ष्य (Lakshya)     लक्षित (Lakshit)
चंदन (Chandan)   लक्षित (Lakshit)

       आशु नाम से मिलते जुलते और भी नाम (Another names related to name Aashu)

आशु लड़कों के नाम में एक बहुत ही ट्रेनिंग नाम है। आशु नाम का अर्थ तथा इसकी राशि मेष है। आशु नाम से संबंधित किसी अन्य नाम को यदि आप अपने बच्चे के लिए रखना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए लिस्ट आपके लिए उच्च साबित हो सकते हैं।

किंशु (Kinshu)     दिव्यांशु (Divyanshu)
प्रांशु (Pranshu)   देवांशु (Devanshu)
प्रांशु (Pranshu)   अंशु (Anshu)
यशु (Yashul     हर्षु (Harshu)
रिशु (Rishu)    शिवांशु (Shivanshu)

आंसू नाम से प्रसिद्ध लोग (Famous personality of Named Aashu)

आंसू नाम  एक बहुत प्रसिद्ध नाम है । बहुत ही प्रसिद्ध लोगों के नाम आंसू नाम पर रखे हुए हैं। जो यह दर्शाता है कि आंसू नाम भविष्य के लिए कितना लाभकारी हो सकता है। आंसू नाम से प्रसिद्ध कुछ लोगों के नाम निम्न है –

नाम पेशा
आशु दत्त लेखक
आशु खुल्लर     सिटी बैंक इंडिया के सीईओ (CEO of city bank)
आशु शर्मा    टीवी अभिनेता (TV actors)
आशु त्रिखा     फिल्म निर्माता-निर्देशक
आशु बेदरा      फिल्म निर्माता (Film director)

आ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम (Names of boys started with name A)

आंसू नाम इस कारण भी खास है क्योंकि इसकी शुरुआत अक्षर आ से होती है। श्रेणी में सबसे पहला अक्षर होता है तथा यदि श्रेणी के अनुसार नामों को लगाया जाए तो यह सबसे पहले नंबर पर आता है। अ से शुरुआत होने वाले कुछ नाम निम्न टेबल में दिए गए है –

नाम अर्थ
आगम (Aagam)   आने वाला
आर्चिस (Aarchis)   सूर्य की पहली किरण
आतिश (Aatish)  अग्नि, पवित्र
आदर्श (Adarsh)  सिद्धांत
आदित (Aadit)      नाजुक
आद्विक (Aadvik)    अद्वितीय
आदवन(Aadvan)    सूर्य
आनंद (Aanand)      खुशी
आग्नेय (Aagneya)       अग्नि से जन्मा, एक

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको आंसू नाम के मतलब राशिफल नक्षत्र आ से संबंधित नाम आंसू से संबंधित नाम के बारे में जानकारी प्रदान की है यदि आप अपने बच्चे का नाम आशु रखना चाहते हैं तथा इसके विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें यदि आपको हमारा आर्टिकल से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment