भ अक्षर से  लड़कियों के नाम और उनके अर्थ | B nam se ladkiyon ke naam

हमारे हिंदू धर्म समाज मैं तो प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों विद्वानों पंडितों आदि के द्वारा बच्चे और बच्चियों के नाम को उनकी ग्रह नक्षत्रों के आधार पर रखने की प्रथा चलती चली आ रही हैआज के समय में किसी के भी नाम का पहला अक्षर बहुत ही महत्वपूर्ण मानते  है l पहले के समय में लोग नाम के पहले अक्षर को इतना महत्व  नहीं दिया करते थे क्योंकि वह लोग पहले इस बात को इतना नहीं माना करते थे.

हिंदू धर्म में तो प्राचीन काल से ही नामों को राशि के आधार पर रखने की प्रथा चली आ रही है जिससे यह पता किया जा सकता है कि  हमारी नन्ही लाडली भविष्य मे कौन-कौन सी बुलंदियों तक जा सकती है l और उसका भविष्य कितना उज्जवल है वह अपने जीवन काल में किन-किन चीजों को पा सकती है और उन चीजों को पाने में उसे किन किन कठिनाइयों का सामना करना पडेगा l

तो यदि आप भी अपनी बेटी का नाम भ अक्षर से रखने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए हमारा यह लेख बहुत लाभकारी (Useful) होगा। क्योंकि हम आपको इस लेख के माध्यम से भ अक्षर से शुरू होने वाले लडकियों के नाम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं l

भ अक्षर से लडकियों के नाम B nam se ladkiyon ke naam

हमारी हिंदू धर्म समाज में किसी के नाम का पहला अक्षर उसकी राशि को व्यक्त करता है जिससे उसका पूरा भविष्य के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है उसी तरह से आज के समय मे भी  माता पिता अपने बच्चे के नामकरण करने से पहले  बहुत  सोच बिचार करते हैं  क्योंकि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी का नाम एकदम उसके व्यक्तित्व (Personality) को प्रदर्शित (Show) करने वाला और अच्छे अर्थ (Meaningful) वाला होना चाहिए l इसीलिए अपनी बेटी का नाम बहुत सोच समझ कर रखते हैं l

आज के युग में किसी भी बच्ची के माता पिता उस बच्ची के नाम की महत्वपूर्णता को देखते हुए अपनी लाडो बेटी के लिए भ अक्षर से किसी अच्छे अर्थपूर्ण और सबसे अलग नाम की तलाश कर रहे हैं तो हमारे द्वारा अच्छे अर्थ वाले नामों की एक लिस्ट (List) नीचे दी जा रही है जिसमें से आप अपनी बेटी के लिए एक अच्छा सा नाम चुन सकते हैं l

हमारे द्वारा दी गई list में ‘भ’ अक्षर से प्रारंभ होने वाले लड़कियों के नामों का संकलन (Collection) है। जो कि एकदम अलग है और अच्छे अर्थ को भी प्रदर्शित करते हैं l

नाम नाम का अर्थ
भूविकास्वर्ग, परलोक 
भूमीजापृथ्वी, देवी सीता का एक और नाम 
भुवनातीनों लोकों में से एक, सभी सर्वव्यापी, दुनिया, गृह
भ्रामरीमाँ देवी दुर्गा के रूप में महिला, देवी दुर्गा का रूप 
ब्रुन्धाबुलबुल, मधुर आवाज वाली 
ब्रितिशक्ति, ताकतवर, मजबूत 
भुमायीअस्तित्व की पूर्ण, पृथ्वी से उत्पादित
भास्वतीबहुत खूब, चमकदार
भुमिनअनुलग्नकों को हटाने वाला, अनुबंध
भूवैनीकास्वर्ग, जन्नत, स्वर्ग लोक 
भनूजायमुना नदी, सूर्य से जन्मे
भक्तिईश्वर में लीन रहने वाली, पूजा अर्चना 
भव्यनशिनीभय को हटानेवाला, डर दूर करना  
भाग्यश्रीभाग्य की देवी, किस्मत लिखने वली, समृद्धि, सौंदर्य
भुवानेसनीपृथ्वी की मालकिन, दुनिया पर राज करने वाली 
भावियाशानदार, गुणी, रचना
भव्याश्रीशानदार,धन-दौलत 
भूदेवीदेवी लक्ष्मी, जो धरती की देवी है
बरीराह धर्मपरायण, वफादार और समर्पित
बशायरपवित्र कुरान, अच्छी खबर 
भाविकाहंसमुख अभिव्यक्ति, अच्छी तरह से व्यवहार करना, योग्य
भवन्यादेवी दुर्गा, ध्यान, एकाग्रता
भार्वीपवित्र तुलसी के पौधे
भानवीसूर्य, शानदार, पवित्र 
भामिनीशानदार, सुंदर, आवेशपूर्ण, महिला
भाविका
हंसमुख अभिव्यक्ति, अच्छी तरह से व्यवहार करना, योग्य
भार्वीपवित्र तुलसी के पौधे
भानवीसूर्य, शानदार, पवित्र 
भामिनीशानदार, सुंदर, आवेशपूर्ण, महिला
भवन्या
देवी दुर्गा, ध्यान, एकाग्रता
भार्वीपवित्र तुलसी के पौधे
भंदानाप्रशंसा के योग्य, स्तुति, मन को भाने वाली 
भौगवतीगंगा नदी, माँ गंगा 
भूशनी
भूतिअस्तित्व, धन, संपत्ति
भारतीशिक्षा की देवी, देवी सरस्वती
भार्गवीप्राकृतिक, असली, भावनात्मक 
भगवतीदेवी दुर्गा, वर्चस्व, धर्म, शोहरत, समृद्धि
भार्गवीदेवी दुर्गा, लक्ष्मी, देवी पार्वती, सुंदर
भानवीसूर्य, शानदार, पवित्र 
भानुमयीचमकदार, रौशन 
भामिनीशानदार, सुंदर, आवेशपूर्ण, महिला

भ नाम वाली लडकियों की राशि क्या होती है

हिंदू धर्म में लडकियों के नाम रखने पर बहुत ही जोर दिया जाता है क्योंकि यह हमारी जिंदगी की सारी कहानी बयां कर देता है l भ अक्षर से शुरू होने वाले नाम की राशि ‘धनु राशि’ होती है. धनु राशि को इंग्लिश मे “Sagittarius” कहते है। मीन राशि के स्वामी ग्रह  होते हैं इसे राशि वालों का शुभ रंग पीला होता है इस राशि के लोग हमेशा सत्य की खोज में लगे रहते हैं इस राशि का प्रतीक धनुर्धर है जिसका पीछे का शरीर घोड़े का है इस राशि की लड़कियां उत्साह से भरपूर होती है और वैसा ही जीवन जीना पसंद करती है यह अपने जीवन में आलस से बहुत दूर रहती है और ना ही ऐसे लोगों को पसंद करती है.

भ नाम वाली लडकियों का स्वभाव कैसा होता है

इस नाम के अक्षर की लडकियां बहुत ही आध्यात्मिक होती हैं यह पूजा पाठ में बहुत ही मन लगाती हैं यह हमेशाआदर्शवादी जीवन जीने में विश्वास रखती हैं lइस नाम की लडकियां सभी परिस्थितियों में सच्चाई की खोज करती रहती है जिससे यह निराशावादी सोच रखती हैं जिस कारण अब यह अपनी जीत वो कभी-कभी हार में भी बदल देती हैं l

यह शारीरिक रूप से काफी बुद्धिमान और स्वस्थ होती हैं जिस कारण यह अपने फैसले में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करती और स्वयं ही अपने फैसले लेना पसंद करती हैं lइस राशि की लडकियां बहुत ही जिज्ञासु प्रब्रति की होती हैं, यह किसी भी कार्य को करने से पहले बहुत ही सोच विचार करती हैं और उसको नैतिकता पूर्ण ढंग से अंजाम भी देती हैं l

 भ नाम की लडकियां कौन-कौन सी विशेषताएं होती हैं

इस नाम की लडकियों के बहुमुखी प्रतिभा की धनी होती हैं जिससे इन में बहुत से गुण पाए जाते हैं जिनमें से कुछ  महत्वपूर्ण के बारे में हमने आपको नीचे बताया है:

भ अक्षर वाली लडकियों की लव लाइफ अच्छी होती है

ये बहुत ही अच्छे जीवनसाथी साबित होती हैं, क्योंकि यह किसी भी रिश्ते को बहुत ही सच्चाई और ईमानदारी से निभाती हैं l यह अपने प्यार को लेकर बहुत ही सीरियस होती है क्योंकि यह लडकियां अपनी किसी भी चीज को किसी के साथ बांटना पसंद नहीं करती है तो यह अपने प्यार को कैसे बाट सकती हैं l ये अपने साथी का बहुत सम्मान करते हैं। इस नाम का जीवनसाथी इनसे थोड़ी सी कम उम्र का होता है। ये लोग अपने बीच प्रेम को बरकरार रखते हैं   अपनी आंखों के हावभाव से वह किसी भी महफिल में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होती हैं. इनकी बड़ी बड़ी आंखें इनके असाधारण व्यक्तित्व को बयां करती हैं l

भ अक्षर वाली लडकियां क्रिएटिव सोच  की होती हैं

यह अपने काम को करने में बहुत रुचि रखती हैं इसीलिए यह  जिसे काम को पुरा करना ठान लेती है उसे पुरे दिल व लगन से करती है को बहुत ही मन लगाकर करती हैं और जब तक उसे पूरा नहीं कर लेती तब तक आराम से नहीं बैठ पाती हैं lये अपना प्रोफेशन भी  क्रिएटिविटी के हिसाब से ही चुनती है। इनका लगभग हर एक काम परफेक्ट होने साथ में यह अपने हर एक काम में अपनी क्रिएटिविटी ले आती हैं। इसे लिए इन्हें क्रिएटिव सोच वाली भी कहा जाता है।

‘भ’ वाली लडकियों का व्यक्तित्व चुंबकीय होता है

इस नाम की लडकियों अपने व्यक्तित्व की वजह से बहुत आकर्षक होती है यह अपनी किसी भी बात को बहुत ही सीक्रेट रखती हैं क्योंकि यह किसी पर बहुत जल्दी भरोसा नहीं करती हैं लेकिन यह बहुत ही सोच समझकर अपने दोस्तों को चुनती हैं और खासकर अपने प्यार के मामले को लेकर,उनका यही स्वभाव लडकों को खूब पसंद आता है इसी कारण यह बहुत ही आकर्षित हो जाती हैं l

‘भ’ अक्षर वाली लडकियां रोमांच बहुत पसंद होता हैं

इस नाम की लड़कियां बहुत ही साहसी होती हैं और इन्हें जोखिम भरे काम बहुत ही पसंद होते हैं इन रोमांच वाली कार्य बहुत पसंद होते हैं l यह साहसिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं इन्हें अक्सर आप सेना में कार्यरत देख सकते हैं क्योंकि यह कार्य इन्हें बहुत अधिक उत्साह प्रदान करता हैं जिस कारण इन्हें जीवन में आगे चलकर कठिनाइयों से लडने की अद्भुत शक्ति प्रदान होती है l

‘भ’ अक्षर वाली लडकियां अच्छी पर्सनैलिटी की मालकिन होती हैं

यह तो इनकी सबसे ही शानदार खूबी में से एक है क्योंकि यह यह कुदरती ही बहुत सुंदर होती हैं इनकी सबसे नायाब चीज इनकी आंखें होती हैं जो बादामी सेफ की, कमर लचकदार और सुराही दार गर्दन होती है जिस कारण लडके इन पर बहुत ही जल्दी मोहित हो जाते हैं इन्हें अपने हाव-भाव को अपनी आंखों से व्यक्त करना बहुत अच्छी तरह से आता है जो लडकों को खूब पसंद आता है l

संबंधित प्रश्न व उत्तर-

Q:- भ नाम वाली लडकियों के स्वाद कैसा होता है?

Ans: यह लडकियां थोड़े से शर्मीले किस्म की होती हैं इनका व्यक्तित्व बहुत ही ग्लैमरस होने के साथ-साथ बहुत ही दयावान भी होता है जिस कारण जब यह किसी को परेशानी में देखती हैं तो तुरंत ही सहायता के लिए निकल जाती है l

Q:- भ अक्षर वाली लड़कियां देखने मे कैसी होती है?

Ans:- प्राकृतिक रूप से भी बहुत ही सुंदर होती हैं इन्हें यह  इनके यह बहुत ही शर्मीली किस्म की होती हैं जिससे इनकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं l जोकि लड़कों को बहुत आकर्षक करती है l

Q:- भ नाम वाली लडकियों का सर्कल कैसा होता है?

Ans:- इन्हीं नए-नए  तरीके को लोगों से मिलना बहुत ही पसंद होता है l क्योंकि इन्हें विभिन्नता को करीब से जानने मैं बहुत ही आनंद मिलता है जबकि उनमें से यह बहुत ही कम लोगों पर विश्वास करते हैं क्योंकि यह बहुत ही रहस्यमई किस्म की होती हैं l

Q:- भ नाम वाली लडकियों की राशि क्या होती है?

Ans:-इनकी राशि ‘धनु राशि’ होती है  ऐसे राशि की लडकियां की सोचने समझने की क्षमता बहुत ही अच्छी होती है l यह मानसिक तौर पर बहुत ही विकसित होती हैं और यह बहुत ही बुद्धिमान भी होती हैं l यह अपनी भी सबसे अलग एक अलग सोच रखती हैं l

निष्कर्ष:-

हमने आज आपको अपने द्वारा लिखे इस आर्टिकल में भ अक्षर से लडकियों के नाम और उनके अर्थ के बारे में कुछ imp जानकारी प्रदान की  है।  यदि आपकी बेटी का नाम भी आप भ अक्षर से रखना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा एक दम एक नये अर्थपूर्ण (Meaning full) और यूनिक (Unique) नामों की की लिस्ट (List) ऊपर दी जा रही है।

यदि आपको इस लिस्ट में से कोई भी नाम पसंद आए तो हमें कमेंट बॉक्स (Comment Box) में लिखकर जरूर बताइए l हम उम्मीद (Hope) करते हैं है हमारे द्वारा दी जानकारी (info) आपको अवश्य पसंद आई होगी। तो आप इस लेख (Article)को अपने दोस्तों (Friends) के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment