ज्ञ अक्षर से हिन्दू लड़कियों के नाम और अर्थ

किसी भी नाम के पहले अक्षर का लड़की के जीवन पर बहुत प्रभाव (Effect) पड़ता है। नाम के पहले अक्षर का लड़की की जिंदगी पर सकारात्‍मक (Positive) असर (Effect) पड़ता है। इसका सम्बन्ध लड़की के स्वभाव से भी होता है। नाम का पहला अक्षर यानी ज्ञ अक्षर यह भी बताता है कि लड़की के जीवन में आगे क्या-क्या चुनौतियां व परेशानियां आने वाली हैं और उसको कितने मौके मिलने वाले हैं। लड़की के भविष्य (Future) के बारे में जानने के लिए भविष्यविद सबसे पहले उनसे नाम का पहला अक्षर पूछते हैं।

आप अपनी उस प्यारी बच्ची का नाम बहुत सोच समझ कर रखना चाहते हैं। और एक यूनिक (Unique) नाम की खोज कर रहे हैं। तो आज हमारे इस article मे ज्ञ अक्षर से  लड़कियों के नाम के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको दी जाएगी। यदि आप अपनी नन्ही परी ( Little Angel ) का नाम ज्ञ letter से रखना चाहते हैं। तो आज आपके लिए हमारा यह लेख बहुत लाभप्रद (Useful) होगा।

हर माता-पिता अपने बच्चों का नाम एक अच्छे अर्थ वाला रखना चाहते हैं। क्योंकि इससे पता चलता है उनकी लड़की कितनी कुशल(Skilled) और क्षमतावान (Powerfull) है, उसे जीवन में कितनी सफलताएं प्राप्त होने वाली हैं। उसका  स्वभाव कैसा है, उसमे कितनी अच्छाइयां हैं यह सब ज्ञ अक्षर ही बताता है। लड़की के नाम के पहले अक्षर यानी ज्ञ से पता चलता है कि वह दूसरों के साथ किस तरह पेश आती है, सामाजिक स्तर (Socially level) पर उसका व्यवहार कैसा है l तो आज हम आपको अपने इस लेख  में ज्ञ अक्षर से baby girl name की लिस्ट के बारे में बताएंगे। यदि आप इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

ज्ञ अक्षर से लड़कियों के नाम | girl names with letter g

प्रत्येक जाति धर्म समुदाय आदि में  अपने बच्चे के नामकरण का बहुत महत्व होता है  जिसके लिए उसके माता पिता बहुत मेहनत करते हैं  वैसे तो बहुत से लोगों ने आपको अपनी लाडली बेटी के लिए नाम का सुझाव ( Suggestion ) दिया होगा l लेकिन कुछ लोग अपनी बेटी का नाम बहुत सोच समझ कर रखते हैं  क्योंकि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी का नाम एकदम सबसे अलग और अच्छे अर्थ वाला होना चाहिए  जिससे उसकी एक अलग पहचान बने l इसीलिए प्रत्येक माता पिता अपनी बेटी का नाम रखने के लिए बहुत मेहनत करते हैं l और बहुत ही खोजबीन करने के बाद अपनी बेटी के लिए बहुत ही सुंदर सा नाम रखते हैं l

एक माता पिता अपनी बेटियों का नाम अर्थ को ध्यान से रखना चाहते हैं जिस नाम से उसे लोग जिंदगी भर जानेंगे और उसकी छवि( को उसके नाम से जोड़कर लोगों के सामने उदाहरण प्रस्तुत करेंगे यदि आप भी अपनी बेटी का नाम ज्ञ  अक्षर से रखना चाहते हैं  तो हमारे द्वारा कुछ यूनिक (Unique) और अर्थ पूर्ण (Meaning full) नाम की लिस्ट (List)दी गई है जिसमें से आप अपनी बेटी के लिए एक अच्छा नाम चुन सकते हैं l

नीचे दी गई लिस्ट में ‘ज्ञ’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के 50 नामों का संकलन है।

नाम नाम का अर्थ
ज्ञानेश्रीजिसे काफी जानकारी हो 
ज्ञानदा देवी सरस्वती
ज्ञाना देवी सरस्वती का एक और नाम, समझदार स्त्री 
ज्ञापिता तृप्त, संतुष्ट
ज्ञानीशाज्ञान की देवी
ज्ञानमासमझ, होशियारी
ज्ञानिताजानकार व्यक्ति द्वारा साझा किया गया ज्ञान
ज्ञानवीबुद्धिमान
ज्ञानिकाजिसे जानने की इच्छा हो, दुबली-पतली लड़की
ज्ञानंदा परमानंद, उत्साह देने वाली 
ज्ञानदीपिकाज्ञान का प्रकाश फैलाने वाली
ज्ञानेंद्री ज्ञान से भरी 
ज्ञानेश्वरीमराठी संत द्वारा लिखी गई भगवत गीता की व्याख्या, ज्ञान देने वाली
ज्ञानिताजानकार व्यक्ति द्वारा साझा किया गया ज्ञान
ज्ञानीसबसे बुद्धिमान, ज्ञान से भरी हुई
ज्ञानकार्तिका भगवान शिव से संबद्ध
ज्ञानमासमझ, होशियारी
ज्ञानवीबुद्धिमान
ज्ञानिकाजिसे जानने की इच्छा हो, दुबली-पतली लड़की
ज्ञानंदा परमानंद, उत्साह देने वाली 
ज्ञानदीपिकाज्ञान का प्रकाश फैलाने वाली
ज्ञालायुवा
ज्ञानेश्वरीमराठी संत द्वारा लिखी गई भगवत गीता की व्याख्या, ज्ञान देने वाली
ज्ञानकार्तिका भगवान शिव से संबद्ध
ज्ञॉर्गीपृथ्वी की सेवा करने वाली
ज्ञानसाधना जिसकी सहायता से ज्ञान की प्राप्ति की जाती है
ज्ञानार्जना अध्ययन, ज्ञानोपलब्धि
ज्ञानस्वरूपा जिसका अपना स्वरूप ही ज्ञानयुक्त हो, ज्ञानमय
ज्ञानोदया किसी प्रकार के ज्ञान का चेतना में होने वाला उदय, ज्ञान का प्रकटीकरण
ज्ञानप्रदा जानकार, सुविज्ञ लड़की 
ज्ञानवैष्णवी जिसके पास ज्ञान और पराक्रम दोनों हों 
ज्ञापाजिसके पास लोगों को देखने की उत्कृष्ट दृष्टि हो
ज्ञानाश्रयीज्ञान संबंधी, ज्ञान से ब्रह्म को प्राप्त करने के सिद्धांत पर बल देने वाली 
ज्ञानाकर महान ज्ञानी 
ज्ञानमूर्तिका प्रबुद्ध स्त्री 
ज्ञानदेवीज्ञान देने वाली
ज्ञापयितासूचना देने वाली
ज्ञानकीरतज्ञान की पूजा करने वाली  
ज्ञानजोत ज्ञान का दीपक 
ज्ञोवाना ईश्वर की कृपा
ज्ञॉंगीमोती 
ज्ञासी चमत्कारी
ज्ञानजीतजिसे सब कुछ आता हो
ज्ञानलीनजो ज्ञान को सब कुछ माने 

ज्ञ नाम वाली लड़कियों की राशि क्या होती है :

आज के समय में इस बात को तो हर कोई मानता है कि उसके बच्चे को पहचान उसके नाम से ही मिलती है l लेकिन उस नाम का प्रभाव उस बच्चे पर कैसे पड़ेगा यह नाम के पहले अक्षर से पता चलता है जो की राशि संबंधित होता है ज्ञ नाम की लड़कियों की राशि कुंभ राशि होती है  जिसे इंग्लिश में Aquarius कहते हैं l इस राशि की लड़कियों को स्वच्छंद जीवन (self dependent) रहना बहुत पसंद होता है l  इस राशि की लड़कियां कुशाग्र विचारों वाली, दूर दर्शी सोच, मानवीय दृष्टिकोण और बुद्धिमत्ता से लथपथ होती हैं l

ज्ञ नाम वाली लड़कियों का स्वभाव कैसा होता है :

इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां बहुत ही प्रतिभाशाली (Brilliant) और बहुत ही नरम दिल (Soft heart) की होती है , साथ ही बहुत ही बहुत ही संयम (patience) रखने वाली होती है l ज्ञ नाम वाली लड़कियां बहुत ही बुद्धिमान (Intelligent) होती है और यह अपनी बुद्धिमत्ता पर गर्व (Proud) भी करती है इस अक्षर के नाम वाली लड़कियों के समझना बहुत ही मुश्किल काम होता है इस अक्षर के नाम की लड़कियां समाज में बहुत ही अच्छा व्यवहार करती है लेकिन अपने मित्रों को बहुत ही सोच समझ कर चुनती हैं ,यह बहुत हमदर्द भी होती हैं और जरूरत पड़ने पर सहायता (Helpful) भी करती हैं l यह जो कार्य भी करने की ठानती हैं उसे पूरा करके ही दम लेती है l

इनकी एक बात बहुत ही अच्छी होती है कि यह बहुत भावुक (Emotional) और संवेदनशील (Sensitive) होती है जिससे यह किसी का भी गलत नहीं कर पाती है। इन लड़कियों के जीवन में प्यार का बहुत महत्व (Importance) होता है। और प्यार (Lovelife) मोहब्बत में यह बात जल्दी पड़ जाती हैं। साथ ही इन्हें अपने जीवन साथी के साथ रोमांस (Romance) करना बहुत पसंद होता है। इस नाम की लड़कियां अपने स्वभाव से सबको अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं।

कैसी होती हैं ज्ञ नाम की लड़कियां :

ज्ञ नाम वाली लड़कियों का जीवन कैसा बीतता है। और अपने जीवन में यह किस प्रकार से अपने आप को प्रदर्शित करते हैं। इन सब बातों की जानकारी हम नीचे दी है :

ज्ञ वाली लड़कियों का व्यक्तित्व चुंबकीय होता है:

इस नाम वाली लड़कियों का व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक (Attractive) होता है  क्योंकि यह बहुत ही सुंदर होती हैं जिस कारण इनका व्यक्तित्व बहुत ही चुंबकीय होता है जिससे लोग इन्हें देखने से खुद को रोक नहीं पाते है l  यह लड़कियां खुद के रिश्तो(Relations) को संभालने में बहुत ही माहिर होती हैं क्योंकि यह अपने अंदर उपस्थित सुंदर गुणों से सामने वाले व्यक्ति के मन को मोह लेने का गुण पाया जाता है जिससे यह सब की चहेती बनी रहती हैं और लोगों को इनका व्यक्तित्व खूब पसंद आता हैं l

ज्ञ अक्षर वाली लड़कियों की लव लाइफ कैसी होती है:

इस नाम वाली लड़कियां बहुत ही नरम दिल (Kind hearted) की होती हैं जिस कारण यह है आपने प्यार को अपने दिल में बहुत ही अहम जगह देती है इस कारण कभी-कभी यह बहुत परेशान भी होती है l अपने प्यार को अधिक अहमियत(Importance) देने के लिए यह अपने बहुत अधिक बिजी दिन में से भी  उसके लिए टाइम निकाल लेती है  यह बहुत ही ज्यादा सेंस्टेट (Sensitive) और केयरिंग (Caring) होती हैं और यह अपने पार्टनर से भी ऐसा ही एक्सपेक्ट(Expect) करती हैं l  इस तरह से ज्ञ नाम वाली लड़कियों की लव लाइफ बहुत ही अच्छी होती है l

ज्ञ अक्षर वाली लड़कियां जिम्मेदार होती हैं :

इन नाम की लड़कियों को अकेले रहना पसंद(like) होता है जिस कारण यह बहुत ही जिम्मेदार(Responsible) होती है  और अपने प्रत्येक काम को बहुत ही जिम्मेदारी से और गंभीरता(Seriously) पूर्वक करती हैं यह अपने किसी भी काम के लिए दूसरे पर निर्भर (Depend) नहीं रहती बल्कि उसी काम को अकेले(Self) दम पर करने में विश्वास (Believe) रखती हैं।

इस नाम वाली लड़कियां अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही इमानदारी (Honesty) से निभाने के साथ साथ थोड़ी सी कंजूस (Stingy) भी होती है  क्योंकि यह खुद के पैरों पर खड़े होने का दम रखती है l इसीलिए इन्हें किसी की विशेष साथ की जरूरत नहीं होती है और स्वयं ही बिना किसी के सहायता (Help) के आगे बढ़ती रहती हैं  इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि ज्ञ नाम की लड़कियां बहुत ही जिम्मेदार होती हैं l

ज्ञ अक्षर वाली लड़कियां भाग्यशाली होती हैं :

इस नाम की लड़कियां बहुत ही भाग्यशाली(Lucky) होती हैं क्योंकि यह जिस भी काम को करने मे लग जाती है उसमें  सफल(Success) हो ही जाती है  साथ ही इनका पार्टनर (Partner) भी बहुत ही भाग्यशाली होता है  क्योंकि यह उसको बहुत प्यार (love) और  बहुत केयर (Care) करती हैं  इस नाम की लड़कियां जिस घर में भी होती है।

उस घर में सुख शांति (Peace)बनी रहती है और समृद्धि (Prosperity )होती रहती है और शादी के बाद भी जिस घर में जाती हैं उसमें बहुत ही नाम कमाती आती है और उस घर को जिम्मेदारी से आगे (to forward) ले जाती है  यह बहुत ही लगनशील(Persevering) होती है यह कोई भी काम दूसरों को दिखाने के लिए नहीं करती हैं और जिस काम में लग जाती है उसमें पूर्णतया सफल हो जाती है l

निष्कर्ष:-

हमने आज अपने इस आर्टिकल में ज्ञ अक्षर से कुछ लड़कियों के नाम के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की है। उनके व्यवहार से लेकर उनकी लवलाइफ(Love life) , भाग्यवादी (Fateful) और किस्मत (Destiny) आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी (information)आप तक पहुचा रहे है। यदि आपकी बेटी का नाम भी आप ज्ञ अक्षर से रखना चाहते हैं।

तो आप रख सकते हैं। क्योंकि हमारे द्वारा एक दम एक अर्थपूर्ण (Meaning full) और यूनिक (Unique) नामों की की लिस्ट (List)ऊपर दी गई है। यदि आपको इस लिस्ट में से कोई भी नाम पसंद आए तो हमें कमेंट बॉक्स (Comment Box) में लिखकर जरूर बताइए l हम उम्मीद (Hope) करते हैं है हमारे द्वारा दी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। तो आप इस लेख (Article)को अपने दोस्तों (Friends) के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment