कुंभ राशि के लड़कों के नाम और इनके अर्थ | kumbh rashi se ladko ke naam

हमारा देश संस्कृति का देश है हमारे देश का सबसे बड़ा धर्म हिंदू धर्म है इधर में किसी भी व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक 16 संस्कारों का रिवाज है जिसमें सबसे पहला संस्कार है किसी भी बच्चे का नामकरण संस्कार l इस संस्कार में बच्चे के माता पिता आज के समय में हर एक  माता-पिता अपने अपने बच्चे का नाम लगते हैं और उसके उच्च भविष्य की कामना करते  हैं अपने बच्चे का  हर एक समाज में नामों को बहुत ही सोच समझ कर रखा जाता है क्योंकि पहले के समाज में भी नाम के पहले अक्षर को बहुत महत्व दिया जाने लगा है  किसी के भी नाम का पहला अक्षर (First letter) ही बताता है कि बच्चा किस राशि से संबंध रखता है

किसी बच्चे की राशि के बारे में जानकर बहुत ही चीजों  के बारे में जाना जा सकता है   जैसे कि उस बच्चे को क्या पसंद है क्या नहीं l वह अपने भविष्य में किन बुलंदियों तक सच पहुंच पाने  संभावनाएं  हैं और कहां पर विफल होगा l यदि आप  इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक  जरूर पढ़ें l 

कुंभ राशि के लड़कों के नाम और इनके अर्थ

कुंभ राशि के लड़कों के नाम और इनके अर्थ kumbh rashi se ladko ke naam

किसी भी लड़के के भविष्य (Future) के बारे में जानने के लिए  सबसे पहले  बच्चे का नाम पता होना चाहिए जिसे उस बच्चे की राशि ज्ञात जाती है और राशि से ही भविष्यविद उस बच्चे के भविष्य को देखकर कुछ अनुमान लगा सके l यदि आपके घर में भी नन्हे राजकुमार का जन्म हुआ और बच्चे का का जन्म कुंभ राशि के अंतर्गत हुआ है तो बच्चे के नाम के आरंभ के अक्षर ग, श, स या ष से रखा जाएगा l

यदि आप उसके लिए किसी एक अच्छे से नाम की तलाश (Search) कर रहे हैं  तो हमने इस article मे आपको  कुंभ राशि के नाम के बारे में बताया हैं यदि आप अपनी बच्चे का नाम एकदम नया यूनिक और अर्थ पूर्णरखना चाहते हैं। तो  आपके लिए हमारा यह लेख बहुत लाभकारी (Useful) होगा l

कुंभ राशि के लड़कों के नाम | kumbh rashi se ladko ke naam List

आज के समय में सभी बच्चों के माता-पिता अपने लाडले बच्चे का नाम सभी से अलग एक नया नाम रखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा कुछ यूनिक (Unique) और अर्थ पूर्ण (Meaning full) नाम की लिस्ट (List) नीचे दी गई है। नीचे दी गई list  मे कुंभ राशि के लड़कों की नामों का संकलन (Collection) है।

नाम नाम का अर्थ
शादुलखुशियां मनाने वाला, खुशहाल
शैवलपर्वतों के देवता, विशाल
सागरिकसमुद्र से संबंधित, विशाल
गतिकउन्नति, तेजी
सौरिशईश्वर, भगवान विष्णु
श्यामकसांवला, श्री कृष्ण की तरह आकर्षक
सवीरनेतृत्व करने वाला, नेता
सवितसूर्य, मिठास
सनतअनंत, अमर
गणकगणितज्ञ, ज्योतिष
संचयधन, द्रव्यमान
संकल्पदृढ़ निश्चय, मर्जी
सर्वकअलौकिक, संपूर्ण
सार्थकबेहतरीन, अच्छा, पूर्ण
सन्मीतसामजस्य, समरूपता 
संकल्पदृढ़ निश्चय, मर्जी
संकेतइशारा, लक्ष्य
गुरीषभगवान शिव, शक्ति का प्रतीक
गविष्टप्रकाशमयी, उज्जवल
गिरवेनईश्वरीय, दिव्य भाषा
गयनआकाश, गगन, ऊंचाई
गौतमसचेत करने वाला, जीवंत
गौरांशशक्ति का अंश, गौरी पुत्र
गौरांगगोरा रंग हो जिसका, आकर्षक
गुरमीतगुरु का मित्र, गुरु का प्रिय
सतचितअच्छा मन हो जिसका
सतिनवैदिक पाठ, वास्तविक
सत्कारआदर, सम्मान, प्रतिष्ठा
सम्राटशासक, राजा
ग्रहितज्ञान, स्वीकृति
गोपनरक्षा करने वाला, संरक्षण
गरिमनप्रभावशाली, गहराई से सोचने वाला
गुप्तकसंरक्षित, बचाव किया 
गुणवसद्गुणों का अधिकारी
गुनीतप्रतिभाशली, अति उत्कृष्ट
ग्राहिशग्रहों के देवता, ईष्ट
ग्रहिलश्याम, नटखट
गोरलप्यार, सबसे अधिक आकर्षक
गौशिक स्वतंत्र, उत्कृष्ट
गोविलमाननीय, आदर करने योग्य
सयंतनबहादुर, साहसी
सस्मितमुस्कराहट, हँसमुख
सशविनकलात्मक, रचनात्मक
गौरांकखुशहाली, उल्लास

कुंभ राशि के लड़कों की विशेषताएं क्या होती है

इस राशि के लोग स्वभाव से बहुत ही दयालु और बहुत ही सज्जन पुरुष होते हैं इस राशि के लड़के वैज्ञानिक दृष्टि के मालिक होते हैं और इनकी बुद्धिमता अर्थात स्मरण शक्ति के धनी होते हैं इस राशि के लोग प्रगतिशील होने में और एक स्वस्थ जीवन जीने में विश्वास रखते हैं l इनसे बातें करना बहुत ही रुचकर होता है क्योंकि यह बहुत ही कम मात्रा में और बहुत ही तर्कपूर्ण बातें करते हैं l भविष्य में आगे चलकर यह बहुत अच्छे सलाहकार और अपने परिवार को समझ कर चलने वाले अच्छे पुरुष बनते हैं l

कुंभ राशि वाले लड़कों  का स्वभाव कैसा होता है

इन राशि के लोगों को नए नए दोस्त बनाना बहुत ही पसंद होता है क्योंकि इस राशि के लोग नए नए क्षेत्रों के बारे में जानने में बहुत ही अधिक जागरूक होते हैं यह लोग अपनी दिनचर्या में से समय निकालकर इन सभी कार्यों में भाग लेते हैं लोगों का सामाजिक दायरा बहुत ही वापस होता है यह लोग धर्म कामकाज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं यह लोग दान पुण्य करने में भी आगे होते हैं l

इस राशि के लड़के गहन चिंतन विचारशील और गंभीरता से दुनिया की बातों को समझने वाले होते हैं l इन लोगों से बात करना जितना ही पसंद होता है उतना ही इन्हें सुनना भी बहुत अच्छा अनुभव होता है l यह बहुत ही अच्छी श्रोता होते हैं यह लोग राय देने में बहुत ही माहिर होते हैं आप इनसे किसी भी विषय में एक अच्छी राय की आशा रख सकते हैं और यह हमेशा उस पर खरे उतरेंगे l

कुंभ राशि वाले लड़कों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हैं

इस राशि के अंदर बहुत सी विशेषताएं पाई जाती हैं जिनमें से कुछ मुख्य हैं जो निम्न प्रकार है :

कुंभ राशि वाले लड़कों का व्यक्तित्व आकर्षण होता है

हां कुंभ राशि  के लड़के जहां पर भी होती हैं वहां पर माहौल को एकदम खुशनुमा बना कर रख देते  हैं इस राशि के लड़के दूसरों को खुश रखना भी जानते हु हैं। जिस कारण लड़कियों इन्हे  बहुत पसंद करते हैं प्रेम-संबंध के मामले में यह जीवनसाथी से ईमानदारी और वफादारी चाहते हैं l अगर किसी स्थान पर गंभीर बात चल रही है तो यह वहां पर खुशियों का माहौल पैदा कर देते हैं इन लड़को को अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के कारण काफी पसंद भी किया जाता है।

 कुंभ राशि के लड़के बिलक्षण बुद्धि के धनी होते हैं

इस राशि मे पैदा होने वाली लड़को का दिमाग बहुत ही तेज होता है इसीलिए अपनी लाइफ में बहुत ही तरक्की  करते जाते  हैं  यह लोग अपनी मर्जी के मालिक होते हैं कोई इन पर हुक्म चलाये, यह इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आता है इसीलिए अधिकतर लड़के सेल्फ डिपेंडेंट होकर रहना पसंद करते हैं  यही लोग आगे चलकर समाज की मिसाल बनते हैं l

कुंभ राशि राशि के लड़कों की लव लाइफ कैसी होती है

यह बहुत ही रोमांटिक (Romantic) किस्म के व्यक्ति  के होते हैं आपने पार्टनर (Partner) को मनाने की कला इन्हें बहुत अच्छी तरह से आती है ऐसे लोगों का नेचर बहुत रहस्यमई होता है अपने दुख और दर्दों को हर किसी को नहीं बताते हैं l इस राशि के लड़के किसी से भी अपने प्यार का इजहार नहीं करते हैं लेकिन यह जिसे भी चाहते हैं उसे दिल की गहराई से प्यार करते हैं l यह लोग अपने प्यार को लेकर बहुत ही serious होते हैं यह लोग प्यार तो करते हैं लेकिन इजहार बहुत ही लंबे समय के बाद करते हैं l

कुंभ राशि के लड़के बहुत जिम्मेदार होते हैं

इस राशि के लड़के जीवन में आने वाली चुनौतियों से डरते नहीं हैं। यह अपने किसी भी काम को अकेले (Self) दम पर करने में विश्वास (Believe) करते हैं यह अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही इमानदारी (Honesty) से निभाते हुए आगे बढ़ते हैं l  इनमें शीघ्र निर्णय लेने की काबिलियत होती है  अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को खूब अच्छे से निभाते हैं इन्हें जिम्मेदारियों का एहसास दिलाने के लिए बार-बार आवश्यकता नहीं होती है स्वयं ही अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और उन्हें पूरा करते हैं l

संबंधित प्रश्न व उत्तर-

Q:- कुंभ राशि के लड़कों की खासियत क्या होती  है?

Ans: यह लड़के बहुत ही जिम्मेदार होते हैं यह अपनी बातें हर किसी को नही बताते है इसीलिए इन्हें समझ पाना बहुत मुश्किल होता है थोड़े से रहस्यमई किस्म के होने के साथ ही यह दिल के बहुत साफ और सच्चे होते हैं l

Q:- कुंभ राशि के लड़के देखने मे कैसे होते  है?

Ans:- कुंभ राशि के लड़के  देखने मे बहुत अच्छी कद काठी के होते हैं जिस कारण यह आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं कुंभ राशि के लड़के ऐसे व्यक्ति को पसंद करते हैं जो एकदम खुले विचारों के हो और स्मार्ट और दिलचस्प बातें भी कर सकें l

Q:- कुंभ राशि के लड़कों का व्यक्तित्व कैसा होता है?

Ans:- यह लोग बहुत ही हंसमुख और मिलनसार होते हैं l इनके नेचर में आपको हमेशा मित्रता महसूस होगी l आप इन पर आंखें मूंदकर विश्वास कर सकते हैं l जिस कारण यह बहुत ही सामाजिक किस्म के होते हैं l यह बहुत ही हेल्पफुल नेचर के होते हैं बिना किसी को जाने भी यह उसके लिए परेशानी में हमेशा खड़े रहते हैं l

Q:- कुंभ राशि के लड़कों की खूबियाँ क्या होती है?

Ans:- यह लड़के ज्यादा चिंता करने की जगह मौज मस्ती से जीवन व्यतीत करना पसंद करती हैं और अपने जीवन पर कार्य में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करती l और यह अपने काम को स्वयं ही करते हैं किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहते हैं इसी की वजह से लोगों को इनकी जरूरत रहती है l

Q:- कुंभ राशि के लड़कों का दिमाग कैसा होता है?

Ans:-इस राशि मे पैदा होने वाली लड़को का दिमाग बहुत ही तेज होता है इसीलिए अपनी लाइफ में बहुत ही तरक्की (Progress) करते जाते  हैं l इन लोगों का मानना होता है कि लोगों को आत्मनिर्भर और सुरक्षित होना चाहिए l इस राशि के लोग अपने सपनों और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उसी के चारों ओर घूमते रहते हैं यह वास्तव में अपने दृष्टिकोण पर विश्वास रखते हैं l और अपने प्रयासों से ही सफल होते हैं l

निष्कर्ष:-

हमने आज अपने इस आर्टिकल में कुंभ राशि के लड़कों के  के नाम के बारे में जानकारी प्रदान की है। यदि आपके बेटे की राशि भी कुम्भ है तो  हमारे द्वारा एक दम एक अर्थपूर्ण  और यूनिक नामों की की लिस्ट ऊपर दी गई है। यदि आपको इस लिस्ट में से कोई भी नाम पसंद आए तो हमें कमेंट बॉक्स (Comment Box) में लिखकर जरूर बताइए l हम उम्मीद (Hope) करते हैं है हमारे द्वारा दी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। तो आप इस लेख (Article)को अपने दोस्तों (Friends) के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment