मकर राशि की लड़कियों के नाम व उनके अर्थ | मकर राशि पर लड़की का क्या नाम रखे?

वर्तमान समय में बच्चों के नाम चुनने की प्रक्रिया बहुत ही तेजी से बढ़ रही है कोई भी माता-पिता अपने बच्चे का नाम ऐसा रखना चाहते हैं जो नवीनतम और अनूठा होने के साथ-साथ उसका नाम का अर्थ भी यूनिक और प्रभावशाली होना चाहिए। किसी बच्चे के नाम का सीधा सम्बन्ध बच्चे के स्वभाव (Nature) से भी होता है। इसीलिए आप भी अपनी  प्यारी बच्ची (Lovely girl) का नाम बहुत सोच समझ कर रखना चाहेंगे और  इसीलिए आप भी एक यूनिक (Unique) और अच्छे से नाम  की तलाश कर रहे हैं। तो आज  हम इस article मे  आपको मकर राशि से संबधित लड़कियों के नाम के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देने जा रहे हैं l

आज के समय हर एक माता-पिता अपने बच्चों के अच्छे नाम के लिए खोजबीन करते हैं  क्योंकि इसका सीधा प्रभाव अपने बच्चे के मानसिक स्तर पर पड़ता है  जिससे आगे चलकर उनकी बच्ची कितनी कुशल(Skilled) गुणवान (Talented) हो सकती है उसका अंदाजा लगाया जा सकता है और  उसे जीवन में कितनी सफलताएं प्राप्त होने वाली हैं। उसका  स्वभाव कैसा होगा, उसमे  कौन-कौन सी गुण होंगे l  इन सब का ज्ञान  राशि से ही पता चलता है और  वह लड़की का सामाजिक स्तर (Socially level) पर उसका व्यवहार कैसा होगा और वह  दूसरे परिजनों के साथ किस प्रकार का व्यवहार करती है यदि आप इन सबके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक  जरूर पढ़ें l 

मकर राशि मे लड़कियों के नाम

हिन्दू धर्म के अनुसार लोग अपने बच्चों के नाम ईश्वर, प्रभावी व्यक्ति, परंपराओं व प्रथाओं के आधार पर ही रखते हैं ताकि आगे चलकर उसका आचरण अच्छा हो।क्योंकि ऐसे तो बहुत से लोग अपने-अपने तरह से नामों का सुझाव देते हैं लेकिन फिर भी वे अपनी बेटी का नाम बहुत सोच समझ कर रखते हैं  क्योंकि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी का नाम एकदम सबसे अलग और अच्छे अर्थ वाला होना चाहिए l जिससे उसकी अपने घर ,परिवार ,समाज ,धर्म ,समुदाय आदि में एक अलग पहचान बन सकें l इसीलिए प्रत्येक माता पिता अपनी  नन्ही जान का नाम रखने के लिए बहुत सोचा बिचारी करते हैं l और बहुत खोज करने के बाद अपनी बेटी के लिए बहुत ही  प्यारा सा नाम निकाल लेते हैं l

मकर राशि की लड़कियों के नाम व उनके अर्थ

हर एक परिवार अपनी बेटियों का नाम का अर्थ को ध्यान से रखना चाहते हैं क्योंकि उससे आगे चलकर उसका नाम उसको मानसिक मजबूती शक्ति प्रदान करता है क्योंकि इसी नाम से उसे लोग जिंदगी भर जानेंगे और उसकी छवि को उसके नाम से जोड़कर लोगों के सामने प्रस्तुत  करेंगे यदि आप भी अपनी बेटी भी मकर राशि  से सम्बंध रखती है और आप उसके लिए किसी अच्छे नाम की तलाश कर रहे है  तो हमारे द्वारा कुछ यूनिक (Unique) और अर्थ पूर्ण नाम की लिस्ट (List) दी गई है जिसमें से आप अपनी बेटी के लिए एक अच्छा नाम चुन सकते हैं l

नीचे दी गई लिस्ट में मकर राशि मे जन्म लेने  वाली लड़कियों के 100 नामों का संकलन है।

नाम नाम का अर्थ
खुशीला अभिनंदन, सत्कार
खुशमिता खुशियों की साथी, खुशी प्रदान करने वाली सखी
खियांशी परमात्मा का भाग, सभी में व्याप्त
खुशांशी खुशी का भाग, खुशियों से परिपूर्ण
खनिशा सौंदर्य, सबसे करीब 
खमिशा ईश्वरीय शक्ति, भगवान का स्वरूप
खनिका कुलीन, सज्जन
ख्यानि  परामर्श, पूर्व दृष्टि
खुशालीखुशियों से भरी हुई, हमेशा खुशियों का अनुभव करने वाली 
खेवनाइच्छा, अभिलाषा
खंजनाआकर्षण, प्राकृतिक सुंदरता
खनकमीठी ध्वनि, चूड़ियों की आवाज
खुशिकाखुशी का माहौल, खुशी में रहने वाली, समृद्धि
ख्यानाउजाला, देवी
खमरीचंद्र के समान चमक, चमकने वाली, उज्जवल
खनिकाकुलीन चरित्र वाली, महान
खनिश्काराजा, सम्राट
खुशिमा खुशियां लाने वाली, सबको खुश रखने वाली
खनिशमति सम्राज्ञी, सुख-समृद्धि से संपन्न 
खेवती इच्छाओं से भरपूर, अभिलषित
खुशिप्रिया खुशियों से प्रेम करने वाली, सिर्फ खुशियों की इच्छा रखने वाली 
खंजनिश्का समृद्धि से भरपूर, अमीर 
खड्गिनीशक्ति, दुर्गा स्वरूप
खरिकासुगंधित, खुशबू से भरपूर
खदिरीइच्छा, मंशा
खंदिनी विशाल, धरातल
खुद्राहरी-भरी, मस्त रहने वाली
खुशबूसुगंध, इत्र
खुशवंती सकारात्मक रहने वाली, खुशहाल
खुशांतिजो हमेशा खुश रहती है, आनंदमयी
खनिजा पृथ्वी, भूमि
खेताली  कृषिकरण, खेती 
खुशप्रीती आनंदित, खुशियों और प्यार से भरपूर
खेमप्रीती प्यार करने वाली, शांति प्रिय
जुनिताप्रकाश से भरपूर, उजाला
जैमनीजो जीत को संदर्भित करती है, प्रयास करने वाली
जुदिताप्रसंशनीय, तारीफ करने योग्य
जागृविएहतियात, जागरूकता
जयाविजयी, तेजस्वी
जीवंशिकाशुद्धता, रूह का भाग
जिवालिकाप्रेरणा देने वाली, जीवन से भरी
जीतार्थीहमेशा जीत की इच्छा रखने वाली, जीत के लिए बनी
जिशुकापरमानंद, सर्वज्ञता
जास्विनीधार्मिक, शुद्ध
खेतालीकृषिकरण, खेती
खद्योति आसमान की रोशनी, उजाला 
खुशहाली समृद्धि, खुशी में रहने वाली
खिलेश्वरी सर्वज्ञता, दैविक
खगेन्द्री  श्रेष्ठ पक्षी, देवी

मकर राशि के लड़कों की विशेषताएं क्या होती है :

इस राशि की  लड़कियां बहुत ही बुद्धिमान (Intelligent) होती है l इन लड़कियों को समझना बहुत ही कठिन काम होता है l यह लड़कियां अपने व्यक्तित्व में गहरी भावनाएं  और दृढ़ सोच को लेकर चलती हैं यह एक बार जिस काम को ठान लेती हैं उसको पूरा करके दिखाती है l

इस राशि के नाम वाली लड़कियां बहुत ही रहस्यमयी और  स्वभाव से बहुत कामुक होती है साथ ही बहुत ही बहुत ही संयम (patience) रखने वाली होती है l इनकी एक बात बहुत ही अच्छी होती है कि यह बहुत भावुक (Emotional) और संवेदनशील (Sensitive) होती  है और अपने विचारों और भावनाओं को दूसरे से छुपाती रहती हैं इन्हें पढ़ना और समझना आसान नहीं होता है l

मकर राशि की लड़कियां कैसी होती है :

इस राशि वाली लड़कियों का जीवन कैसा होता है और इन लड़कियों जीवन में के विषय में  कुछ खास बातें जिनकी  जानकारी हमने आपको नीचे दी है :

इस राशि की लड़कियों का व्यक्तित्व चुंबकीय होता है:

इस राशि की लड़कियों  सुंदरता की मूरत होती हैं  जिससे इनका व्यक्तित्व बहुत ही खिल कर बाहर आता है और इन्हे और भी आकर्षक (Attractive) बनाता है यह लड़कियां खुद के रिश्तो (Relations) को बहुत मजबूती से संभालने में बहुत ही माहिर होती हैं क्योंकि यह अपने  गुणों से किसी भी व्यक्ति के मन को मोह लेती है l इनका चरित्र बहुत ही शुद्ध होता है जो इन्हे और भी खास बनाता है l

 मकर राशि के वाली लड़कियां भाग्यशाली होती हैं :

इस राशि की लड़कियां बहुत ही Lucky होती हैं थोड़ी रहस्यमई होने के साथ यह लड़कियाँ चुप चाप मेहनत करके आगे बढ़ने लग जाती है उसमें सफल (Success) हो ही जाती है साथ ही यह प्यार के मामले मे भी बहुत serious होती है। क्योंकि इनका  पार्टनर (Partner) भी इनको बहुत प्यार (love) और बहुत केयर (Care) करता है  इस नाम की लड़कियां जिस घर में भी होती है उस घर में सुख शांति (Peace) बनी रहती है और समृद्धि (Prosperity )होती रहती है और शादी के बाद भी जिस घर में जाती हैं उसमें बहुत ही नाम कमाती आती है और उस घर को जिम्मेदारी से आगे  ले जाती है  यह बहुत ही लगनशील होती है यह कोई भी काम दूसरों को दिखाने के लिए नहीं करती हैं और जिस काम में लग जाती है उसमें पूर्णतया सफल हो जाती है l

मकर राशि के वाली लड़कियों की लव लाइफ कैसी होती है:

मकर राशि की वाली लड़कियां बहुत ही साफ दिल  की होती हैं जिस कारण यह है आपने प्यार को अपने दिल में बहुत ही अहम जगह देती है l अगर ये कहें कि इस राशि वाली लड़कियाँ प्यार की भूखी होती हैं तो यह गलत नहीं होगा l  जिससे अपने प्यार को अधिक अहमियत (Importance) देने के लिए यह पार्टनर की जरूरत के टाइम पर किसी भी situation मे उसके  खड़ी मिलती है l

मकर राशि के वाली लड़कियां जिम्मेदार होती हैं :

इस राशि के लोगो को अकेले रहना अच्छा लगता  है जिस कारण यह बहुत ही जिम्मेदार (Responsible) बन जाती  है  जिससे इनके अंदर  नेतृत्व करने का गुण पैदा हो जाता है और अपने प्रत्येक काम को बहुत ही जिम्मेदारी से और गंभीरता पूर्वक करती हैं l यह अपने किसी भी काम को अकेले (Self) दम पर पूरा करने में विश्वास (Believe) रखती हैं , दूसरे पर निर्भर रहने की इनकी नहीं होती है।

बल्कि यह अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही इमानदारी (Honesty) से निभाती हैं l मकर राशि की लड़कियाँ हमेशा से खुद के पैरों पर खड़े होने मे बिश्वास रखती है l इसीलिए इन्हें किसी की विशेष साथ की जरूरत नहीं होती है और स्वयं ही बिना किसी के सहायता (Help) के आगे बढ़ती रहती है l हैं इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि इस नाम की लड़कियां बहुत ही जिम्मेदार भी होती हैं l

संबंधित प्रश्न व उत्तर-

Q:- मकर राशि की लड़कियाँ देखने मे कैसी होती  है?

Ans:- यह लड़कियाँ देखने बहुत ही सुंदर होती जिस कारण ही आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं l यह शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत मजबूत होती हैं जिस कारण यह कुछ नया करने की इच्छा रखती हैं l

Q:- मकर राशि की लड़कियाँ बहुत भाग्यशाली होती है?

Ans:-इस राशि की लड़कियाँ बहुत ही भाग्यशाली होती हैं क्योंकि यह जिस भी काम को करने मे पूर्णतः लग जाती है उसमें सफल हो ही जाती है यह बहुत ही लगनशील होती है यह कोई भी काम दूसरों को दिखाने के लिए नहीं करती हैं।

Q:- मकर राशि की लड़कियां का व्यक्तित्व कैसा होता है?

Ans:- यह राशि की लड़कियाँ थोड़े शांत स्वभाव की होने के बाबजूद भी थोड़ी सी चंचल प्रवृत्ति की होती है इन्हें आप एक जगह पर बंद कर नहीं रह सकते हैं क्योकि इन्हे नए नए लोगों से मिलना बहुत ही पसंद होता है जैसा की आप जानते ही है कि यह बहुत ही जातक बुद्धि की होती है इन्हें लगभग हर क्षेत्र में ज्ञान होता है l

Q:- मकर राशि की लड़कियों की खूबियाँ क्या होती है?

Ans:- यह लड़कियां ज्यादा चिंता करने की जगह मौज मस्ती से जीवन व्यतीत करना पसंद करती हैं और यह अपने काम को स्वयं ही करती हैं किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहती हैं इसी की वजह से लोगों को इनकी जरूरत रहती है l

निष्कर्ष:-

हमने आज अपने इस आर्टिकल में मकर राशि  से कुछ लड़कियों के नाम के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आपकी बेटी का नाम भी  मकर राशि  से रखना चाहते हैं। तो आप रख सकते हैं। क्योंकि हमारे द्वारा एक दम एक अर्थपूर्ण (Meaning full) और यूनिक (Unique) नामों की लिस्ट (List) provide करा रहे है।

यदि आपको इस लिस्ट में से कोई भी नाम पसंद आए,तो हमें कमेंट बॉक्स (Comment Box) में लिखकर जरूर बताइए l हम उम्मीद (Hope) करते है  हमारे द्वारा दी जानकारी आपको अवश्य ही पसंद आई होगी l तो आप इस लेख (Article) को अपने दोस्तों (Friends) के साथ जरूर शेयर करें l धन्यवाद!

Leave a Comment