Facebook Alert: क्या आपका भी फेसबुक पर अकाउंट है? बिना देरी किए तुरंत बदल डालें पासवर्ड, हो चुकी है ये बड़ी घट

क्या आपका भी फेसबुक पर अकाउंट बना हुआ है. अगर ऐसा है तो आज और अभी अपना पासवर्ड बदल लें.

आपकी निजी जानका रियों अनजान लोगों के हाथ लग सकती हैं. इसे लेकर फेसबुक की होल्डिंग कंपनी मेटा ने डरादेने वाली चेतावनी जारी की है. मेटा कंपनी ने यूजर्स के लिए जारी की चेतावन

रिपोर्ट के मुताबि कमेटा  ने शुक्रवार को चेतावनी जारी कर कहा कि 10 लाख से ज्यादा फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक हो चुका है. ये डेटा गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए चुराया गया है.

अब ये डेटा अनजान लोगों के हाथ पहुंच चुका है और वे इसका कुछ भी दुरुपयोग कर सकते हैं. लिहाजा फेसबुक अकाउंट चलाने वाले लोगों को तुरंत अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए. 

मेटा कंपनी के एक अधिकारी डेविड एग्रा नोविच ने शुक्रवार को हुई ब्रीफिंग में कहा कि इस साल इंटरनल ऑडिट में करीब 400 से ज्यादा ऐसे ऐप्स की पहचान की गई है, जो फेसबुक से डेटा चुराने के काम में लगे थे.

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि शातिर लोगों ने डेटा चुराने वाले ऐप्स बना कर पहले Google Play Store और Apple पर लिस्ट करवाया . वहां पर दावा किया गया कि वे ऐप्स गेम, फोटो एडिटर, वी.पी.एन सर्विस आदि चीजों से जुड़े ऐप हैं.

इसके बाद उन ऐपको यूज करने वाले लोगों के फेसबुक  डेटा चुराने के लिए उन्हें फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करने के लिए कहा गया . जैसे हीलोग इन ऐप पर जा कर अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए लॉगिन करते, उनकी सारा डेटा ऑटोमेटिकली अनजा न लोगों के हाथ में पहुंच जाता

कृपया अपना पासवर्ड तुरंत बदलें