फ्री में एक्सेस कर सकें गे OTT के प्रीमियम कं टेंट, बड़े काम का है यह एप

जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे स्टार्टअप की जो लोगों को मुफ्त में अनलिमिटेड प्रीमियम फिल्में और शोज डाउनलोड करने और देखने का मौका दे रहा है।

इस भारतीय स्टार्टअप का नाम SugarBox है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि SugarBox के जरिए आप बिना इंटरनेट इस्तेमाल किए फिल्में देख सकते हैं और शॉपिंग भी कर सकते हैं।

SugarBox का मकसद देश के उन ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को प्रीमियम एंटरटेनमेंट कं टेंट मुफ्त में मुहैया कराना और लोगो को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है। कं पनी के बयान के मुताबिक SugarBox फिलहाल देश के 250 से सेंटर्स पर अपनी सेवाएं दे रहा है।

कंपनी फिलहाल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में 250 से अधिक ग्राम पंचायतों में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर अपनी सेवा दे रही है। जल्द ही राजस्थान और हिमाचल प्रदेश राज्यों में भी इसे शुरू किया जाएगा।

शुगरबॉक्स नेटवर्क पर ओटीटी, डी2सी ई-कॉमर्स, फिनटेक जैसे कं टेंट फिलहाल मौजूद हैं और जल्द ही पॉडकास्ट और स्थानीय समाचार अपडेट जैसी ऑडियो सेवाएं शुरू होने वाली हैं।

कै से करें SugarBox का इस्तेमाल? सबसे पहले आपको बता दें कि SugarBox एप का इस्तेमाल आप सिर्फ उन्हीं सीएसी सेंटर पर कर सकते हैं जहां इसे इंस्टॉल किया गया है।

दरअसल SugarBox का राउटर सीएससी सेंटर पर लगाया जा रहा है जिसके जरिए 100 मीटर के दायरे में लोगों की इसकी सेवा मिल रही है। SugarBox का राउटर भी किसी वाई-फाई राउटर की तरह ही काम करता है।

सबसे पहले आपको SugarBox एप को गूगल प्ले-स्टोर या एपल के एप स्टोर से डाउनलोड करना है और उसके बाद अपने फोन के वाई-फाई से SugarBox के वाई-फाई को कनेक्ट करना है।