PM Modi ने कहा- Nari Shakti को मजबूत करने में 130 करोड़ भारतीयों की जीत, बालिका शिशु मृत्‍युदर में आई कमी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक प्रतिबद्धता की सराहना की है।

भारत में बालिका शिशु मृत्यु दर में गिरावट दर्ज करने पर कें द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के एक ट्वीट का हवाला देते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया

'यह एक महत्वपूर्ण संकेत है, जो हमारी नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'

इससे पहले बुधवार को स्मृति ईरानी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'भारत में महिला शिशु मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है।'

महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा है कि स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और शिक्षा के समन्वित दृष्टिकोण को अपनाते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिशा में किए गए प्रयासों से बालक, बालिका के बीच भेदभाव खत्‍म किया जा रहा है

सभी मानकों पर इस प्रयास के अच्‍छे परिणाम सामने आ रहे हैं। शिशु मृत्‍यु दर प्रति एक हजार बच्‍चों पर होने वाली शिशु मृत्‍यु संख्‍या को दर्शाती है।