जिस कार में सफर करते हैं PM मोदी, अब Sanjay Dutt की भी वही सवारी, देखें कौन सी कार के मालिक बने बाबा

मर्सिडीज मेबैक S580 में v8 इंजन आता है, जो 4.0 लीटर का होता है.

ये टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन है. ये एक ऑटो ट्रांसमिशन 9 गियर से लैस गाड़ी है. ये 5.5 मीटर सेडान कै टेगरी में आती है. संजय हाल ही में अपनी नई कार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए.

मर्सिडीज के मेबैक मॉडल को शौकिया और वीवीआईपी लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. अन्य कारों में आने वाले छोटे मोटे फीचर्स तो इस गाड़ी में स्टैंडर्ड के तौर पर और काफी एडवांस्ड हैं ही

पावर की बात की जाए तो इसका V8 इंजन 496 बीएचपी के साथ 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. माइल्ड हाईब्रिड होने के चलते कार का पिकअप और साइलेंस कं फर्ट शानदार है.

इसके इंटीरियर को खास तौर पर कस्टमर के हिसाब से कस्टमाइज किया जाता है.मर्सिडीज का मेबैक मॉडल दुनिया के चुनिंदा लोग अपने कलेक्‍शन में रखते हैं. इसका कारण है कि ये सबसे सेफ कारों में काउंट की जाती है.

10 एयरबैग से लैस ये गाड़ी फ्रं ट और साइड बीम्स से लैस है. साथ ही इसका अंडरबॉडी प्रोटेक्‍शन किसी भी हाल में गाड़ी के चैंबर या फ्यूल टैंक को नुकसान होने से बचाता है.

ये गाड़ी 0-100 की स्पीड के वल 4.8 सैकें ड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो ये 250 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.

संजय दत्त को महंगी गाड़ियों का शौक है और अब इनकी नई मर्सिडीज मेबैक S580 भी कु छ कम सस्ती नहीं है. ये ऑन रोड करीब 3 करोड़ रुपये की बैठती है. हालांकि इसके प्राइस का ग्राफ ऊपर भी जाता है.

मेबैक के अलावा संजय दत्त के कार कलेक्‍शन में Range Rover LWB Vogue SE, फरारी 599GTB , Rolls-Royce Ghost, Audi A8, Audi R8, Audi Q7, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी