Twitter डील नहीं हुई खत्म, Elon Musk ने अब सौदे के लिए भेजा पत्र, दिया ये ऑफर
Twitter डील नहीं हुई खत्म, Elon Musk ने अब सौदे के लिए भेजा पत्र, दिया ये ऑफर
टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क ट्विटर डील को लेकर फिर एक्टिव हो गए हैं. जो डील पहले खारिज मानी जा रही थी, एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गई है.
टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क ट्विटर डील को लेकर फिर एक्टिव हो गए हैं. जो डील पहले खारिज मानी जा रही थी, एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गई है.
मस्क ने अब इसे 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने का ऑफर दिया है. ट्विटर के इन्वेस्टर रिलेशन डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्टि कर दी है.
मस्क ने अब इसे 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने का ऑफर दिया है. ट्विटर के इन्वेस्टर रिलेशन डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्टि कर दी है.
ट्विटर इन्वेस्टर डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर कहा है कि हमें मस्क का पत्र मिला है जो उन्होंने SEC के साथ भेजा है. उनका इरादा डील को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर फाइनल करने का है.
ट्विटर इन्वेस्टर डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर कहा है कि हमें मस्क का पत्र मिला है जो उन्होंने SEC के साथ भेजा है. उनका इरादा डील को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर फाइनल करने का है.
एलन मस्क के इस फै सले ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है. जिस मामले की सुनवाई अमेरिकी कोर्ट में 17 अक्टू बर से शुरू होने वाली है, मस्क ने उस डील को ही फिर से पटरी पर
ला दिया है.
एलन मस्क के इस फै सले ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है. जिस मामले की सुनवाई अमेरिकी कोर्ट में 17 अक्टू बर से शुरू होने वाली है, मस्क ने उस डील को ही फिर से पटरी पर
ला दिया है.
गौरतलब है कि एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के
रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था.
गौरतलब है कि एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के
रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था.
लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया.
लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया.
इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फै सला किया गया. लेकिन अब एलन मस्क फिर इस डील को लेकर गंभीर हो गए हैं.बता दें कि मस्क ने जैसे ही ट्विटर के साथ डील कैं सिल की थी, कं पनी के शेयर बुरी तरह टूट गए थे.
इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फै सला किया गया. लेकिन अब एलन मस्क फिर इस डील को लेकर गंभीर हो गए हैं.बता दें कि मस्क ने जैसे ही ट्विटर के साथ डील कैं सिल की थी, कं पनी के शेयर बुरी तरह टूट गए थे.
12 जुलाई को कं पनी के शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आने से निवेशकों के 3.2 अरब डॉलर साफ हो गए थे. लेकिन अब फिर डील को लेकर मस्क एक्टिव हो गए हैं, इसका ट्विटर शेयरों पर भी बड़ा असर हो सकता है.
12 जुलाई को कं पनी के शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आने से निवेशकों के 3.2 अरब डॉलर साफ हो गए थे. लेकिन अब फिर डील को लेकर मस्क एक्टिव हो गए हैं, इसका ट्विटर शेयरों पर भी बड़ा असर हो सकता है.