WhatsApp की फ्री कॉलिंग हो जाएगी खत्म! सरकार ने जारी किया बिल, जानिए क्या है नया प्लान

WhatsApp की फ्री कॉलिंग हो जाएगी खत्म! सरकार ने जारी किया बिल, जानिए क्या है नया प्लान

WhatsApp Calling: WhatsApp, Facebook, Instagram समेत कई ऐसे ऐप्स हैं। जिनमें बिल्कु ल फ्री में वॉयस और वीडियो कॉलिंग मुहैया कराई जाती है।

लेकिन अब यह सुविधा जल्द ही खत्म हो सकती है।

लेकिन अब यह सुविधा जल्द ही खत्म हो सकती है।

लेकिन अब यह सुविधा जल्द ही खत्म हो सकती है। केंद्र सरकार ने लोगों से राय जानने के लिए दूरसंचार बिल का मसौदा जारी किया है।

बिल में प्रवधान है कि WhatsApp, फे सबुक के जरिए कॉल या मैसेज भेजने की सुविधा को टेलीकॉम सर्विस माना जाएगा। इसके लिए इन कं पनियों को लाइसेंस लेना पड़ेगा।

इसके साथ ही डिपार्टमेंट ने बिल पर इंडस्ट्री से सुझाव भी मांगे हैं। इस पर 20 अक्टू बर तक राय दी जा सकती है।

वहीं अगर बिल पास होता है तो दूरसंचार विभाग इसके हिसाब से चलेगा। Indian Telecommunication Bill, 2022 के ड्राफ्ट में कई नई चीजें शामिल की गई हैं।

दरअसल, देश की टेलीकॉम कं पनियां लगातार इस बात की शिकायत करती रही हैं कि WhatsApp और फे सबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को मैसेज और कॉल करने की सर्विस देने से उन्हें नुकसान हो रहा है।

इन टेलीकॉम कं पनियां का कहना रहा है कि उनकी सर्विसेस टेलीकॉम सेवा के तहत आती है। ऐसे में लोगों की राय मिलने के बाद बिल को संसद में पेश किया जाएगा। बिल में साइबर फ्रॉड को रोकने के भी इंतजाम किए गए हैं।