WhatsApp में आया नया कॉल लिंक्स सपोर्ट फीचर, जानें ये कैसे करेगा काम?

WhatsApp ने सोमवार को एक नए कॉल लिंक्स फीचर की घोषणा की है। इस नए फीचर को इसी हफ्ते से जारी किया जाएगा।

इस फीचर की मदद से कोई नया कॉल शुरू कर सकते हैं या ऑनगोइंग कॉल को जॉइन कर सकते हैं।

इस फीचर के लिए एक 'Call Links' ऑप्शन को Calls टैब के अंदर एड किया जाएगा। इसके बाद यूजर्स किसी ऑडियो या वीडियो कॉल के लिए लिंक क्रिएट कर सकें गे।

साथ ही इस लिंक को आसानी से किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया जा सके गा।

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा है कि इस नए फीचर को इस हफ्ते के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स का ऐप के लेटेस्ट वर्जन में होना जरूरी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फे सबुक पर एक पोस्ट में Zuckerberg ने ये घोषणा की है कि वॉट्सऐप में यूजर्स को अब एक नया कॉल लिंक फीचर मिलेगा।

ससे यूजर्स लिंक क्रिएट कर पाएंगे और दोस्तों रिश्तेदारों से शेयर कर पाएंगे। इसके बाद वे लिंक पर बस एक टैप से ही कॉल को जॉइन कर पाएंगे।

सके बाद वे लिंक पर बस एक टैप से ही कॉल को जॉइन कर पाएंगे। ये लिंक ठीक उसी तरह का होगा जिस तरह का Google Meet या Microsoft Teams कॉल्स का होता है।