छोटे बच्चों के लिए एक शानदार प्लेडेट कैसे प्लान करें?

यदि आपके घर पर भी छोटे बच्चे हैं तो आप समझ सकते हैं कि उनके साथ खेलना उनके साथ समय बिताना बच्चों की शारीरिक और मानसिक विकास के लिए कितना जरूरी होता है इसीलिए यह हर समय तो महिया नहीं कराया जा सकता कि हम बच्चों को मनोरंजन प्रदान कर सकें या उनके साथ समय बिता सके इसीलिए कभी-कभी आपको अपने बच्चों को फोन टेलीविज़न इत्यादि आदि से दूर दूसरे बच्चों के साथ खेलने और घूमने ले जाना चाहिए या फिर आप बच्चों को अपने घर पर भी बुला सकते हैं इसे ही प्लेडेट कहा जाता हैl

इससे बच्चे एक दूसरे में घुल मिलकर अपने साथ मे खेलते हैं और अपना मनोरंजन करते हैंl इससे बच्चे आपस में एक दूसरे के साथ आपसी संबंध बनाते हैंl अपने दोस्त बनाते हैं तो चलिए आज हम आपको अपने इस अर्टिकल मे बताने वाले हैं कि किस प्रकार से आप अपने बच्चों के लिए एक शानदार प्लेटेड प्लान कर सकते हैंl (how to plan a playdate for your children)  साथ ही साथ किन-किन बातों को ध्यान में रखकर आपको playdate plan करनी चाहिएl

प्लेडेट को सफल बनाने के लिए जरूरी टिप्स :-

खेल खेलने से सिर्फ बच्चे स्वास्थ्य नहीं रहते बल्कि बच्चो का मानसिक दिमाग भी ताहिक रहता है. इसलिए अगर आप अपने बच्चो के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखना चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए। क्योंकि नीचे हमने अपने इस आर्टिकल में च्चों के लिए एक शानदार प्लेडेट के कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में बताया है. जिन्हे आप अपने बच्चो के लिए प्लान कर सकते हैं –

छोटे बच्चों के लिए एक शानदार प्लेडेट कैसे प्लान करें

1. प्लेडेट के लिए सही समय पर अन्य अभिभावकों को आमत्रंण दें

यदि आप अपने बच्चों के लिए एक प्लेट प्लान कर रहे हैं तो उसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उन बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी इनवाइट करें क्योंकि इससे बच्चों के साथ साथ माता-पिता भी एक दूसरे को अच्छे से जान पाते हैं और बच्चों का भी ध्यान रखने में काफी मदद मिलती है साथ ही साथ आपको उन्हें सही समय से आमंत्रित करना चाहिए जिससे कि वह फ्री टाइम निकाल कर आपकी द्वारा प्लान की गई प्ले डेट में अपने बच्चों के साथ शामिल हो सकेl

2. दूसरे बच्चों की पसंद-नापसंद को जानना

जिस प्रकार से आपके दोस्त जब घर आते हैं तो आप उनकी पसंद और नापसंद का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैंl उसी प्रकार जब आप अन्य बच्चों को इनवाइट कर रहे हैं तो उनकी पसंद और ना पसंद का भी बहुत अच्छे से ध्यान रखेंl जिससे कि बच्चे खेलने के साथ-साथ खाने पर भी ध्यान दे पाएl इसके लिए जब आप बच्चों के माता-पिता को इनवाइट करते हैं तो उनसे उनकी पसंद के बारे में पूछ सकते हैंl इस प्रकार से आप एक अच्छी प्रकार की प्ले डेट को प्लान कर सकते हैंl

3. प्लेडेट के दौरान आप घर पर ही मौजूद रहें

जिस प्रकार से आपके घर पर कोई भी मेहमान आता हैl तो आपका घर पर रहना उतना ही जरूरी होता है जितना की अन्य लोगों का इसी प्रकार से जब आप अपने बच्चों के लिए भी एक प्लेट को प्लान कर रहे हैंl तो बच्चों के माता-पिता के साथ-साथ आपको भी अपने बच्चों के साथ घर पर उपस्थिति बहुत अनिवार्य है क्योंकि यह एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी हैl

यह कुछ ही घंटे के लिए जरूर है लेकिन इसमें बहुत व्यस्त रहने का काम है क्योंकि इसमें आपको बच्चों की छोटी-छोटी और लगभग सभी बातों का ध्यान रखना होता है इसीलिए कुछ समय के लिए आप अपने काम को एक तरफ उठा कर रखते हैं और संपूर्ण ध्यान बच्चों पर ही लगाए l

4. बच्चों के बीच में न कूदें

यदि आपके बच्चे की उम्र 4 साल से अधिक है तो बेहतर रहेगी आप उन्हें अकेला छोड़ दें और उनके दोस्तों के साथ उन्हें मस्ती करने दे उन्हें गेम खेलने दे हां यदि आप उनके हाल-चाल को जानना चाहते हैं तो बीच-बीच में जरूर जान सकते हैं लेकिन यह बेहतर होगा कि अपने अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने देl बार-बार बच्चों के बीच में जाकर उन्हें डिस्टर्ब ना करेंl

5. स्नैक्स की तैयारी करें

जब बच्चे घर पर रखे रहते हैं कुछ भी नहीं करते तो उन्हें भूख भी कम लगती है और जब बच्चे खेलकूद करते हैं तो उन्हें अच्छी मात्रा में भूख लगती है इसीलिए यदि आप बच्चों के लिए प्लेट का आयोजन कर रहे हैं तो उनकी पसंद के दो से तीन नाग को जरूर लेकर आए इससे बच्चे खेल खेलने के साथ-साथ भूख लगने पर का भी सकते हैं इसके लिए आप बच्चों के अभाव से यह बात जरूर जान लें कि उनके बच्चे को किसी भी भोजन से एलर्जी तो नहीं है यदि ऐसा है तो उसे बच्चों को ना परोसेl

6. बच्चों के लिए खेलों में भी विकल्प रखें

यदि आप बच्चों को प्ले डेट जानकारी रहे हैं तो बच्चों के लिए खाने के साथ-साथ उनके खेलों में भी बहुत सारे विकल्प रखेंl ऐसा ना हो कि बच्चे एक ही गेम को खेलते खेलते बोर हो जाए l इसीलिए बच्चों को अकेले और ग्रुप में खेलने वाले अच्छे-अच्छे गेम्स के बारे में बताना होगा और आपको उनके साथ खेलना होगाl कि उसे गेम को कैसे सही प्रकार से खेला जाता है जैसे कि ट्रेजर हंट ,छुपाना छुपी ,क्रिकेट आदिl

7. बच्चे को पहले ही अपने खिलौने साझा करने के बारे में बताएं

प्ले डेट के दौरान जब आपके घर में बहुत से बच्चे आएंगे तो निश्चित रूप से ही मैं एक खिलौने को देखकर उसके साथ खेलना चाहेंगे इस स्थिति में आप अपने बच्चों को पहले से ही प्यार से इस बात को जरूर समझ दिन की अगर दूसरे बच्चे को अपने घर में बुलाना है तो उनके साथ खेलना भी होगा और साथ ही साथ अपने खिलौने को भी उनके साथ शेयर करना होगा जिससे कि बच्चे आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर प्यार सद्भावना से खेल पाएंगेl

8. बच्चे को सही व्यवहार करने को कहें

बच्चों में अक्सर ऐसी स्थिति पाई जाती है कि बच्चे जब अपने घर में कोई भी कार्य होता है या बाहर के बच्चे आपके घर में आते हैं तो उनके सामने कुछ गलत व्यवहार कर देता है क्योंकि वे कहीं ना कहीं अपने घर का कुछ रोक दिखाना चाहते हैं इसीलिए बच्चों को प्लेटेड प्लान करने से पहले ही समझा दें कि वह दूसरे बच्चों और उनके परिवार के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार ना करें और यदि ऐसा कुछ भी देखा जाए तो उसे तुरंत ही ‘प्लीज’ और ‘सॉरी’ आदि जैसी शब्दों का प्रयोग करना चाहिए जिससे कि भविष्य में होने वाली प्ले डेट का अच्छे संयोजन किया जा सकेl

9. जरूरत पड़ने पर बीच-बचाव करें

बच्चों मैं खेल-खेल में लड़ाई हो जाना स्वागत बात है इसीलिए आपका बच्चा खेलने के लिए बहुत से विकल्प रखना चाहिए क्योंकि अक्सर बच्चों में खेल-खेल में लड़ाई हो जाती है कई कई बार तो छोटी-छोटी बातों पर भी आपस में लड़ने लगते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इससे अन्य बच्चों की प्लेट खराब ना हो जाए इसके लिए आपके बिना डांटे बच्चों प्यार से समझा देने के साथ-साथ उन्हें अन्य खेल खेलने को कहेl

10. प्लेडेट को 2 घंटे से अधिक न रखें

जब भी आप किसी प्ले डेट को प्लान करें तो उसे अधिक से अधिक 2 घंटे तक ही रखें क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे अपने माता-पिता के बिना बहुत जल्दी ही रोने लगते हैं इसीलिए आप बच्चों को इनवाइट करते समय या किसी playdate मे जाने से पहले उनके माता-पिता को यह जरूर बता देंl

11. प्लेडेट को सेशंस में बांटें

यदि आप चाहते हैं कि बच्चे अपनी प्ले डेट्स को अच्छे से एंजॉय कर पाए और प्ले डेट्स काफी देर तक अच्छे से चल पाएl तो उन्हें आपको सेशंस में बांट देना चाहिए इससे बच्चों में जिज्ञासा और उत्सुकता लगातार बनी रहती है और बच्चे बोर नहीं होते जैसे की आप playdate की शुरुआत के आधे घंटे में बच्चों से ऐसे खेल खिला सकते हैं जिनमे उनकी शारीरिक गतिविधि अधिक रहे जैसे कि क्रिकेट, रेसिंग आदिl

इसके बाद आप अगले आधे घंटे में बच्चों के साथ डांस, पकड़म-पकड़ाई आदि जैसी गतिविधियां कर सकते हैंl उसके बाद अगले आधे घंटे में यहां बच्चों के लिए बाथरूम और स्नेक्स ब्रेक के लिए तय करेंl इसमें बच्चों को भूख लगने पर कुछ खा पी लेंगेl इसके बाद आप बच्चों को आराम से बिठाकर खेलने वाले खेल के बारे में बताएं जैसे ड्राइंग पेंटिंग आदिl

12. बच्चों को स्क्रीन की तरफ न जाने दें

जब खेल खेलने के बाद बच्चा थक जाए या बोर होने लगेl तो सबसे पहले इन्हीं की तरफ बढ़ने लगते हैं लेकिन यदि प्लेटेड के दौरान आप अपने बच्चों को स्क्रीन से दूर नहीं रख पाए तो आपकी सारी प्लेडेट की प्लानिंग पर पानी फिर जाएगाl

13. प्लेडेट को सही समय पर शुरू करें

आप प्ले डेट की सही टाइमिंग को बच्चों के माता-पिता को बता दें जिससे कि बच्चे समय पर आ सके और प्लेटेड समय पर शुरू होकर समय पर ही समाप्त हो सके जब आपके घर में बच्चे आना शुरू हो जाए तब आपको प्लेटेड को शुरू कर देना चाहिए जिससे कि बच्चे बोर ना होl

14. कुछ समय के लिए माता-पिता को भी रूकने को कहें

जब कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को क्रेडिट के लिए छोड़ने आए तो कुछ समय के लिए उन्हें रुकने के लिए जरूर कहें क्योंकि बच्चे जब खेल में लग जाते हैं तब वे अपने माता-पिता को इग्नोर कर देते हैं इससे पहले यदि उनके माता-पिता नहीं दिखेंगे तो बच्चे पैनिक करने लगेंगे और रोने लगेंगे क्योंकि वे बच्चे पहली बार आपके घर पर आ रहे हैंl यदि आपको ऐसी आशंका लगती है तो बच्चों की अभिभावाक को लास्ट तक वही रोकने के लिए कहेंl

15. खेल के बाद जिम्मेदारी भी

जब आप प्ले डेट को समाप्त कर रहे हैं तो उसे कुछ समय पहले आप सभी बच्चों के लिए घर में या कमरे में कुछ जिम्मेदारी दे सकते हैं जैसे छोटे बच्चों के लिए आप गेम्स को सही जगह रखने को कहे इससे बच्चे जिम्मेदार बन जाते हैं और साथ ही साथ इसलिए डेट के बाद आप पर एक साथ बहुत सारा बोझ नहीं आता हैl

क्योंकि बच्चों के लिए एक शानदार कैंडिडेट का आयोजन करना एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि इसमें दूसरे माता-पिता के बच्चे भी शामिल होते हैं जिस में आपको उनकी सुरक्षा के साथ-साथ उनकी खाने-पीने आदि की सभी की जिम्मेदारी होती है साथ ही साथ बच्चे को उचित व्यवहार के साथ-साथ अन्य चीजों को शेयर करने के बारे में भी समझा दे साथ ही साथ बच्चों के खाने का उचित प्रबंध भी करके रखेंl

कभी-कभी किसी भी परिस्थिति में ऐसा भी हो सकता है कि आपने पहले डेट को बहुत अच्छे से प्लान किया हो लेकिन किसी कारण बस आपको उसे बीच में ही खत्म करना पड़ सकता है इससे बच्चे पलते के खत्म होने पर नाराज हो सकते हैं तो जहां तक मुनासिब हो इस प्रकार की स्थिति से बच्चे क्योंकि यह एक प्लेट है जिसका मुख्य कम बच्चों के लिए मनोरंजन का आयोजन करना है इसकी असफलता और सफलता को बहुत ही गंभीरता सीखना चाहिएl

बच्चों की playdate से संबंधित प्रश्न उत्तर

Ques:- प्ले डेट क्या है?

Ans: जब बच्चे अकेले घर में खेल कर बोर हो जाते हैं तो उनके लिए उनके दोस्तों पड़ोस पड़ोस के बच्चों साथियों आदि को घर पर खेलने के लिए घर पर बुलाना और साथ ही साथ उनके खाने की उचित व्यवस्था करना ही प्ले डेट का मुख्य कारण हैl

Ques: बच्चों के लिए प्ले डेट क्यों जरूरी है?

Ans: अब हमेशा ऐसा तो संभव नहीं हो सकता कि घर पर लोग बच्चे को हमेशा मनोरंजन करते रहे इसीलिए बच्चों का मनोरंजन करने के लिए और उनके दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए प्ले डेट का आयोजन किया जाता हैl

Ques: प्लेटलेट मे किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए?

Ans: प्ले डेट में बच्चों को उनके साथियों के साथ अकेला छोड़ देना चाहिए साथ ही साथ उनके लिए खाने की व्यवस्था और खेलने के बहुत प्रकार का प्रबंध कर देना चाहिए जिससे बच्चे आराम से खेल सके और मस्ती पूर्ण मनोरंजन कर सकेंl

Ques: प्ले डेट में अभिभावक को क्या नहीं करना चाहिए?

Ans: प्ले डेट में अभिभावक को बच्चे के बीच में बार-बार हस्तक्षेप नहीं करना नहीं  चाहिए इससे बच्चे डिस्टर्ब हो जाते हैं और भी अपने हिसाब से नहीं खेल पाते है l

Ques: एक अच्छी प्ले डेट कैसे प्लान करें?

Ans: यदि आप भी एक अच्छी प्लेट को प्लेन करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा इसमें हमने आपको बताया है कि आपको क्रेडिट करने के लिए क्या क्या जरूरी है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिएl

निष्कर्ष

तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको bachho ke liye playdate kaise plan kare l साथ ही साथ आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि के बारे में सही जानकारी दे रहे यदि आपको हमारे द्वारा दी गई सुव्यवस्थित जानकारी पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर जरूर कर दें धन्यवाद!

Leave a Comment