अपना स्किन टोन कैसे पता करें? | Skin tone kaise pata kare

लड़कियां अपनी खूबसूरती पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं। वह अपने चेहरे को सुंदर बनाने का हर संभव प्रयास करती हैं। वह बहुत सारे नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा बहुत सारे आर्टिफिशियल प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं। हमारी स्क्रीन के अलग-अलग स्किन टोन होते हैं कुछ स्किन टोन लाइट होते हैं कुछ स्किन टोन डार्क होते हैं परंतु हमारे स्क्रीन का क्या टोन है (Skin tone kaise check karen) इसके विषय में पता लगाना थोड़ा सा मुश्किल होता है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देंगे कि आप अपनी स्किन टोन के बारे में कैसे पता लगा (Skin tone kaise check karane ke tarika) सकते हैं। यदि आप भी इस विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

1. अपना अंडरटोन पता करना

a.अपना चेहरा धोने और 15 मिनट तक इंतजार करें:

सबसे पहले आपको अपने चेहरे को (Skin tone kaise check karane ke tarika)अच्छी तरीके से धुलना है। आपका चेहरा किसी भी प्रकार के मेकअप से राहत होना चाहिए। चेहरे को धुलने के बाद आपको 15 मिनट तक इंतजार करना हैं। 

अपना स्किन टोन कैसे पता करें Skin tone kaise pata kare

यदि चेहरा धुलाई समय अपने स्क्रब का इस्तेमाल किया है तो इस स्क्रब की वजह से आपका चेहरा गुलाबी भी पड़ सकता है। जिसके कारण आपको अपने सही स्किन टोन के विषय में जानकारी प्राप्त नहीं होगी। यदि 15 मिनट तक आप अपने स्किन टोन को नॉर्मल होने का वेट करेंगे तब आपको अपने स्किन टोन के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

b.कोई प्राकृतिक लाइट सोर्स ढूंढे :

बहुत सारी बार हम बंद करो में रहते हैं जिसके कारण हमारे घर में लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। हम अपने चेहरे को लाइट्स के अंदर ही देखते हैं। लाइट का बल्ब का रंग जी भी रंग का होता है। हम अपने चेहरे को भी उसी प्रकार का मान लेते हैं।

 यदि बल्ब का कलर पीला होता है तो हमारा चेहरा अधिक पीला दिखाई देता है। यदि बल्ब का कलर हरा होता है तो हमारा चेहरा हर दिखाई देता है। इसलिए अपनी स्किन टोन को पता करने के लिए हमें इस बात पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। कि हम किसी नेचुरल सोर्स को ढूंढ पाए या किसी खुले स्थान पर जा पाए।

 यदि हम किसी नेचुरल सोर्स या सूरज की रोशनी में अपने स्किन टोन को पता करने का प्रयास करेंगे तो यह हमारी स्किन टोन को ज्यादा अच्छे से पता लगाने में मदद करेगा।

आप अपने घर में बनी किसी खिड़की के पास बैठ सकते हैं और यदि आपके घर में बाहर जाने का कोई स्थान हैं। तो आप अपने घर के बाहर जाकर भी इसके विषय में पता लगा सकते हैं।

c.अपनी कलाई के अंदर की तरफ की नज को देखें :

अक्सर हमारे कलाई में हमारे अंदर की नवाज साफ-साफ दिखाई देती है। परंतु बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होते हैं जिन्हें नवस नहीं दिखाई देतीं । यदि आपको अपनी नब्ज का रंग साफ-साफ दिखाई देता हैं। तो आप अपने चेहरे की टोन का रंग बिल्कुल साफ तरीके से पहचान सकते हैं।

  • यदि आपको यह नहीं समझ में आ रहा है कि आपकी ने का रंग नीला है या कौन सी स्किन टोन का हैं । तो आपको अपने चेहरे का टोन पहचान में परेशानी हो सकती है।इसका मतलब यह है कि आपका चेहरा ओलिव टन का भी हो सकता है।
  • यदि आपकी नवज्हारी है तो आपको यह समझ जाना चाहिएः कि आपका स्किन टोन वर्म है यानी कि आपका स्किन टोन डार्क है।
  • यदि आपको अपनी नज का रंग बैंगनी या हल्के पर्पल कलर का दिखाई दे रहा है तो आपको यह समझना चाहिए। कि आपका स्क्रीन का टोन कॉल है यानी कि आपका स्किन टोन लाइट है।

ध्यान दें कि आपकी त्वचा धूप में कैसे रिएक्ट करती है

किसी भी व्यक्ति के (skin ka sun me reaction)स्क्रीन का टोन धूप पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है। उसकी स्क्रीन का टोन क्या होगा वह कल होगा या गोरा होगा। वह इस बात पर निर्भर करता है कि वह धूप में कितनी देर रहता है।

 धूप में रहने के कारण हमारे शरीर का मेलेनिन पिगमेंट उसके आधार पर बढ़ता या काम होता है। जिसकी वजह से हमारे स्क्रीन का टोन बढ़ता है या घटता हैं। धूप में रहने पर हमारे चेहरे पर ट्रेनिंग होती है या नहीं। इस बात पर भी हमारा यह निर्भर करता है कि हमारी स्क्रीन की टोन क्या है।

  • यदि आप धूप में रहने पर आपके स्क्रीन की टोन बढ़ जाती है या आपका चेहरा बहुत जल्दी ट्रेन हो जाता है। तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपका स्किन टोन वर्म है यानी कि आपके शरीर में मेलेनिन पिगमेंट ज्यादा है।
  • यदि ज्यादा देर धूप में रहने से आपकी त्वचा जल जाती है और 10 नहीं होती तो आपको यह समझ जाना चाहिए। कि आपके शरीर में मेलेनिन प्रेग्नेंट काम है और आपकी चेहरे का टोन लाइट है।
  • कुछ औरतें ऐसी होती हैं जिनका रंग बहुत ज्यादा काला होता है। परंतु धूप में रहने के बाद भी वह जलती नहीं है। और उनका अंडरटोन भी काला होता है।
  • तो उसकी जांच करने के लिए हमें जांच करने की आवश्यकता होती है हम अपने चेहरे की टोन के हिसाब से या धूप में रहने के हिसाब से यह नहीं बता 

1.अपने चेहरे पर एक सफेद कागज का टुकड़ा रखें

आप अपने चेहरे पर एक सफेद कागज का टुकड़ा रखकर इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कि आपका स्क्रीन का टोन कैसा है। अपने चेहरे के आधे हिस्से पर एक सफेद कागज का टुकड़ा रखें और अपने दूसरे हिस्से को यह देखने का प्रयास करें। कि आपका चेहरा पीला है ग्रे है गुलाबी है।

  • यदि आपका चेहरा सफेद कागज के साथ पीला दिखाई दे रहा है। तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपका स्क्रीन की टोन वर्म है।
  • यदि सफेद कागज के साथ आपकी त्वचा नीली या लाल दिखाई देती है। तो आपको यह समझना चाहिए कि आपका चेहरे का टोन कॉल है।
  • यदि सफेद कागज के साथ आपका चेहरा न्यूट्रल दिखाई दे रहा है तो आपको यह समझना चाहिए कि आपके चेहरे की स्किन टोन बिल्कुल नॉर्मल है या ओलिव हैं।
  • ओलिव टोन बिल्कुल न्यूट्रल टोन होती है और इसमें यह पता लगाना मुश्किल पड़ जाता है कि एक्जेक्टली हमारे चेहरे की स्किन टोन हैं।

2.सोने और चांदी की ज्वेलरी से स्किन टोन पता करें

गोल्ड या चांदी की ज्वेलरी से स्किन टोन पता करने का तरीका यह हैं। की सबसे पहले आप अपने चेहरे के पास एक गोल्ड फॉयल रखें। उसे गोल्ड फॉयल की चमक आपके चेहरे पर पढ़नी चाहिए। यदि वह फाइल आपके चेहरे की रंगत को निखार रही है तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपके चेहरे का स्किन टोन कॉल हैं। यदि मैं आपके चेहरे को ग्रेस दिख रही है तो आपको यह मानना चाहिए कि आपकी स्किन टोन होता है और आपके शरीर के अंदर मेलेनिन की अधिकता है।

  • यदि गोल्ड फॉयल आपके चेहरे पर अच्छा लग रहा हैं। तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि आपका स्किन टोन वर्म हैं।
  • यही एक्सपेरिमेंट आपको सिल्वर फाइल के साथ करना हैं। यदि सिल्वर फाइल के साथ आपका चेहरा सुंदर दिखाई दे रहा हैं। तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपका स्किन टोन कॉल है।
  • अगर आपको कोई फर्स्ट फर्क नहीं दिखाई दे रहा है तो आपको यह समझ जाना चाहिए। कि आपका स्किन टोन नॉर्मल है ना तो ज्यादा बोर है ना ज्यादा कॉल है।
  • यदि आपके पास गोल्ड या सिल्वर की फाइल मौजूद नहीं है तो आपको अपने हाथों में पहने हुए गोल्ड के बैंगल्स या आपके पास जो हैवी सोने का सेट हैं। उसके साथ आप अपने चेहरे को मैच करके दे सकते हैं और आपके चेहरे की स्किन टोन को पता कर सकते हैं।

3.अपने किसी दोस्त से अपने कान के पीछे की त्वचा को देखने के लिए कहे

यदि आपके चेहरे पर एक्ने या किसी अन्य प्रकार की समस्या है जिसके कारण आपको अपने चेहरे का स्किन टोन पता नहीं लग पा रहा हैं। तो आप अपने कान के पीछे की त्वचा को देखकर यह पता लगा सकते हैं।

 कि आपका स्किन टोन क्या है क्योंकि कान के पीछे की त्वचा हमारे शरीर की रंगत से मैच करती है और उसके डैमेज होने का खतरा भी काम होता हैं। जिसके माध्यम से आप साफ-साफ पता लगा सकते हैं कि आपका स्क्रीन की टोन क्या है।

  • अपने किसी दोस्त से अपने कान के पीछे की त्वचा को देखने के लिए कहें। यदि आपका दोस्त आपके कान के पीछे की त्वचा को पीला बता रहा है तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपकी स्किन टोन डार्क है।
  • यदि आपकी त्वचा गुलाबी है तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपकी स्किन टोन कॉला है। यदि आपको यह दोस्त को यह समझ में नहीं आ रहा कि आपकी स्किन टोन कॉल है या डार्क है। तो आप उनके पास में एक सफेद कागज लेकर खड़े हो सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि आपके दोस्त की स्किन टोन क्या है।

लिपस्टिक चुनना :

हम अपने चेहरे की स्किन (Lipstick ka chunav kaise kare) टोन के हिसाब से कौन सी लिपस्टिक का चुनाव कर सकते हैं। इसके विषय में नीचे जानकारी प्रदान की गई है।

1.  कूल अंडरटोन के लिए नीली या बेगानी लिपस्टिक

यदि आपकी एंड्रॉयड फोन कॉल है। तो आप नीली या बेगानी लिपस्टिक का चुनाव कर सकते हैं। यह लिपस्टिक आपके चेहरे को बहुत और आपकी अंडरटोन को भी मैच करेगी।

  • यदि आपके चेहरे का रंग गोरा है तो आप अपने चेहरे के लिए न्यूड सेट की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि आपकी त्वचा ओलिव या कैडबरी है तो आप न्यूड या वाइन शेड की लिपस्टिक का चुनाव कर सकते हैं यह आपकी चेहरे को अलग ही चमक प्रदान करती है।
  • यदि आपके चेहरे की रंगत गहरी काली है तो डार्क मैटेलिक यदि फाइन में मैटेलिक शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी आपके चेहरे को अलग से गला प्रदान करेगी।

2. यदि आपके चेहरे की अंडरटोन वर्म है तो लाल और नारंगी रंगों को चुने

चेहरे की वार मैंडेटरी के लिए आप लाल और नारंगी रंगों को चुन सकते हैं। यह रंग चेहरे की वार्म अंडरटोन को लाइट करने में मदद करते हैं। और चेहरे की चमक को बढ़ाते हैं।

  • यदि आपकी त्वचा गोरी है तो आप लाल अंडरटोन के साथ नीले रंग को चुन सकते हैं या नारंगी रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से चेहरे की रंगत और बढ़ती हैं। और चेहरे का रंग और निकर कर आता है।
  • यदि आपके चेहरे की रंगत गहरी काली है तो आप कॉपर ब्रांच बेगानी या कैरेमल कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3.अगर आपका न्यूट्रल अंडरटोन है तो आप रंगो के साथ खेले

यदि आपके चेहरे का अंडरटोन न्यूट्रल है तो आप पर सभी रंग बहुत ही सुंदर लगेंगे आप किसी भी रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे का सबसे अच्छा नेटवर्क न्यूट्रल होता है यह ना तो ज्यादा वर्म होता है और ना ही कॉल होता है।

 ऐसी स्क्रीन के लोग बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं और वह किसी भी प्रकार की वेस्टन को निर्धारण कर सकते हैं वह सभी में सुंदर दिखाई देते हैं।

बेहतरीन ब्लूश का चुनाव करना (Blush ka chunab) 

  • अपने चेहरे के अंडरटोन के हिसाब से हमें ब्लड का चुनाव करना चाहिए। यदि हमारे चेहरे की अंडरटोन कॉल है या हमारा चेहरा गोरा है। तो हम लाइट पिंक या रेड कलर के ब्रलश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि हमारे चेहरे का अंडरटोन डार्क है तो हम अपने चेहरे के लिए किसी डार्क शेड के प्लस का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हमारे चेहरे को अलग से रंगत प्रदान करेगा और हमारी अंडरटोन को लाइट करने में भी मदद करेगा।

 अंडरटोन के हिसाब से हमें अपने मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करना बहुत ज्यादा आवश्यक हो जाता है। यदि हम बिना किसी प्लानिंग के अपने मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव कर लेते हैं। तो यह हमारे चेहरे को सुंदर बनाने की जगह और वेदांग दिखाई देने लगता है।

टॉपिक से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQ) 

Q. हम अपने चेहरे की अंडरटोन को कैसे पता कर सकते हैं? 

अपने चेहरे की अंडरटोन को फाइल के माध्यम से या अपने चेहरे को कई चीजों से मैच करके पता कर सकते हैं।

Q. अपने चेहरे की अंडरटोन को पता करना क्यों आवश्यक है? 

अपने चेहरे की अंडरटोन को पता करना इसलिए आवश्यक है ताकि हम सही मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव कर सके।

Q. हमारे चेहरे की अंडरटोन धूप में कैसे रिएक्ट करती है? 

डार्क अंडरटोन लोगों की स्किन धूप में मिलना पिगमेंट को ज्यादा कर देती है।

Q. अंडरटोन के हिसाब से हमें अपनी लिपस्टिक का चुनाव कैसे करना चाहिए? 

अंडरटोन के हिसाब से हमें अपनी लिपस्टिक को हमेशा लाइट शेड का लेना चाहिए।

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कैसे अपना स्किन टोन पता करें (Skin tone kaise pata karen)  के विषय में जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है।यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए हो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

हमारे आर्टिकल के द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी बिल्कुल ठोस तथा सटीक होती है। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो आप इसे अवश्य शेयर करें। हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment